कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में शो के सेट पर कॉमेडियन भारती सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान भारती की मां ने उन्हें सरप्राइज दिया और एक खास किस्सा भी फैंस संग शेयर किया.
भारती को जन्म नहीं देना चाहती थीं मां
भारती सिंह की मां ने शो में आकर अपनी बेटी को खास सरप्राइज देकर उन्हें खुश कर दिया. इस दौरान सिंगर राहुल वैद्य ने कॉमेडियन की मां से पूछा कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने क्या खाया था? इस सवाल पर भारती की मां ने अपनी प्रेग्नेंसी के स्ट्रगल्स साझा किए. उन्होंने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो भारती को जन्म नहीं देना चाहती थीं.
भारती की मां ने बताया- मैंने बहुत कुछ खाया-पिया था. भागती-दौड़ती थी भारती के टाइम. मैं नहीं चाहती थी कि ये हो, क्योंकि ये तीसरी थी. मैंने इसको अकेले ही पैदा किया है, बिना किसी डॉक्टर और नर्स के.
भारती और उनकी मां ने फिर एक दूसरे को गले लगाया. मां संग कॉमेडियन का खूबसूरत बॉन्ड देख फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया. वहीं, कृष्णा अभिषेक मजाकिया अंदाज में बोले- डॉक्टर्स ने भी भारती को वेलकम करने से इनकार कर दिया था.
इमोशनल हुईं भारती सिंह
शो में अपना ग्रैंड सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन देखकर भारती बेहद खुश नजर आईं. भारती ने कहा- मैंने पहले भी कई बर्थडे सेलिब्रेट किए हैं, लेकिन ऐसा बर्थडे कभी नहीं मनाया. मेरा पूरा परिवार, इंडस्ट्री के मेरे दोस्त, मेरी लाफ्टर शेफ फैमिली, मेरा गोला सभी एक साथ सेट पर मौजूद हैं. ये मोमेंट बहुत मैजिकल है.
'लाफ्टर शेफ' ने मुझे ऐसा दिन दिया है, जो हमेशा मेरे दिल में रहेगा. मैं एक साथ हंस भी रही थी और रो भी रही थी. यहां मुझे बहुत प्यार और इज्जत मिली.