क्राइम शो के लवर्स को बड़ा झटका लग सकता है. करीब 6 महीने बाद CID 2 के ऑफएयर होने की खबरें हैं. सुनने में आया है कि इसे अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 रिप्लेस कर सकता है. CID 2 के बंद होने की वजह कम टीआरपी बताई जा रही है.
बंद होगा CID 2?
हालांकि मेकर्स और स्टारकास्ट ने अभी CID 2 के ऑफएयर होने की पुष्टि नहीं की है. लेकिन ये खबर इंटरनेट पर वायरल होने के बाद फैंस परेशान हैं. सीजन 2 को सक्सेसफुल बनाने के लिए मेकर्स ने हर संभव कोशिश की है. शिवाजी साटम के बीच में शो छोड़ने का ट्रैक डाला गया, फिर पार्थ समथान ने एंट्री मारी. कई सारे ड्रामेटिक ट्विस्ट एंड टर्न्स को शो में इंट्रोड्यूस किया गया. इसकी वजह से मेकर्स इंटरनेट पर शो को लेकर बज बनाने में कामयाब हुए थे. लेकिन सीआईडी 2 की टीआरपी में खास उछाल नहीं देखा गया.
कम टीआरपी, लेकिन फैंस के बीच हिट शो
बॉलीवुड लाइफ का अपनी रिपोर्ट में दावा है कि कम टीआरपी की वजह से मेकर्स इस पर ब्रेक लगाने की सोच रहे हैं. शो व्यूअरशिप क्रिएट करने में फेल हुआ है. वहीं सोनी टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के लौटने की अनाउंसमेंट हुई है. देखना होगा ये अफवाह कितनी सही साबित होती है.
सीआईडी 2 के बंद होने की खबरों के बीच फैंस को लेटेस्ट ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो में दिखाई गई चक्रव्यूह सीरीज ने लोगों का दिल जीता है. क्राइम शो में दिखाए जा रहे सस्पेंस ने फैंस को बांधे रखा है. स्टारकास्ट की टॉप लेवल एक्टिंग की सराहना की जा रही है. एक यूजर ने लिखा- सीजन 2 पहले दिन से धमाकेदार रहा है. सीआईडी ने साबित किया है क्यों ये टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है.
केबीसी 17 के साथ लौटेंगे अमिताभ बच्चन
बात करें केबीसी 17 की तो, क्विज शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. नया सीजन 11 अगस्त से टेलीकास्ट होने वाला है. अमिताभ बच्चन का ये हिट शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे देखा जा सकेगा. फैंस केबीसी के नए सीजन को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. पहले अटकलें थीं कि अमिताभ अब केबीसी की होस्टिंग नहीं करेंगे. कहा गया था कि केबीसी 16 उनका आखिरी सीजन होगा. लेकिन प्रोमो रिलीज के साथ कंफर्म हो चुका है कि अमिताभ के केबीसी छोड़ने की खबरें महज अफवाह थीं.