scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद जैसमीन बेस्ट फ्रेंड अली गोनी संग है ये प्लान, शो में बताया

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी और जेसमीन भसीन शो खत्म होने के बाद पहले से ही आइसलैंड में छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं. दोनों के बीच लंबे समय से डेटिंग की अफवाह है. लेकिन उन्होंने शो में सबसे अच्छे दोस्त बने हुए हैं.

Advertisement
X
Bigg Boss 14 Jasmin Bhasin & Aly Goni
Bigg Boss 14 Jasmin Bhasin & Aly Goni

बिग बॉस 14 के काफी कूल कंटेस्टेंट अली गोनी और जैसमीन भसीन की दोस्ती काफी अच्छी नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे को गेम के दौरान काफी सपोर्ट करते है. और एक दूसरे के साथ काफी खुश भी नजर आते है. वूट द्वारा साझा किए गए एक नए वीडियो में - शो के कुछ भाग जो टीवी पर प्रसारित नहीं हुए हैं - जैस्मीन अली को उस वादे के बारे में बताती है. जो उसने शो शुरू होने से पहले उससे किया था. "आपने वादा किया था कि हम शो के बाद आइसलैंड जाएंगे," उन्होंने बताया की जब अली ने वादा  से इनकार किया, तो वह तब से सदमे में है. "वाह, आप किस तरह के व्यक्ति हैं?" अली ने कहा "मैं तुम्हारे साथ आऊंगा, मुझे तुम्हारे साथ घूमना बेहद पसंद है."

देखें: आजतक LIVE TV

एक दूसरी वीडियो में दोनों एक पुरानी यात्रा पर चर्चा करते है "वो कहती है "उस छोटी सी झोपड़ी में पहाड़ों से घिरे रहना वो कितना अद्भुत अहसास था. यह मेरे जीवन का अब तक का सबसे अच्छा अनुभव था. आप मुझे सुबह उठाते थे और फिर बहार आने के लिए बोलते है उसके बाद मुझे बर्फ में धकेल देते है. 
 

जबकि जैसमीन भसीन पहले दिन से नए सीज़न का हिस्सा रही है. अली ने हाल ही में प्रवेश किया, और उनको आइसोलेट किया गया लेकि कुछ समय पहले से ऐसा प्रतीत होता है. कि उन्हें अब घर के बाकी सदस्यों के साथ घुलने-मिलने की इजाजत मिल गई है.

यें भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement