बिग बॉस 14 के काफी कूल कंटेस्टेंट अली गोनी और जैसमीन भसीन की दोस्ती काफी अच्छी नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे को गेम के दौरान काफी सपोर्ट करते है. और एक दूसरे के साथ काफी खुश भी नजर आते है. वूट द्वारा साझा किए गए एक नए वीडियो में - शो के कुछ भाग जो टीवी पर प्रसारित नहीं हुए हैं - जैस्मीन अली को उस वादे के बारे में बताती है. जो उसने शो शुरू होने से पहले उससे किया था. "आपने वादा किया था कि हम शो के बाद आइसलैंड जाएंगे," उन्होंने बताया की जब अली ने वादा से इनकार किया, तो वह तब से सदमे में है. "वाह, आप किस तरह के व्यक्ति हैं?" अली ने कहा "मैं तुम्हारे साथ आऊंगा, मुझे तुम्हारे साथ घूमना बेहद पसंद है."
एक दूसरी वीडियो में दोनों एक पुरानी यात्रा पर चर्चा करते है "वो कहती है "उस छोटी सी झोपड़ी में पहाड़ों से घिरे रहना वो कितना अद्भुत अहसास था. यह मेरे जीवन का अब तक का सबसे अच्छा अनुभव था. आप मुझे सुबह उठाते थे और फिर बहार आने के लिए बोलते है उसके बाद मुझे बर्फ में धकेल देते है.
जबकि जैसमीन भसीन पहले दिन से नए सीज़न का हिस्सा रही है. अली ने हाल ही में प्रवेश किया, और उनको आइसोलेट किया गया लेकि कुछ समय पहले से ऐसा प्रतीत होता है. कि उन्हें अब घर के बाकी सदस्यों के साथ घुलने-मिलने की इजाजत मिल गई है.
यें भी पढ़ें