बिग बॉस 13 के सबसे फेमस कंटेस्टेंट्स में से एक असिम रियाज का सॉन्ग BACK TO START जब से ईद के मौके पर रिलीज हुआ है तब से लेकर अभी तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ये पहला सॉन्ग है, जिसे रियाज ने खुद गाया और लिखा है. रियाज का ये रैप सॉन्ग जितना लोगों को पसंद आ रहा है, उतनी ही तारीफ उनकी टोन्ड बॉडी की भी हो रही है.
असिम ने खुद लिखा गाना
आजतक से बात करते हुए असिम रियाज कहते हैं, ‘मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि लोगों ने मेरे सॉन्ग को इतना ज्यादा प्यारा दिया. बतौर सिंगर ये मेरा पहला सॉन्ग था और अब दर्शकों से मिले प्यार की वजह से मैं जल्द ही दूसरा सॉन्ग भी लेकर आने वाला हूं और उस सॉन्ग को भी मैं ही गाऊंगा.’
असिम कहते हैं, ‘ये सॉन्ग मैंने तब लिखा था जब मैं अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहा था और तब मुझे कई सारे लोग कहते थे कि तेरा इस लाइन में कुछ नहीं हो सकता है. तेरा वक्त कभी नहीं आएगा तो उन्हीं सब बातों को लेकर मैंने साल 2015 में ये सॉन्ग लिखा था और आज भी लिखता रहता हूं. इस रैप से मेरा मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं है, ये बस मेरे दिल की फीलिंग है जिसे मैंने रैप के जरिए बोला है.’
बेटे की मौत के बाद खुद को कैसे संभाला? अनुराधा पौडवाल ने बताया
असिम ने आजतक को बताया, ‘बिग बॉस 13 से निकलने के बाद मैं अभी भी रश्मि और विशाल के सम्पर्क में हूं और उन दोनों को भी मेरा ये रैप काफी पसंद आया है. उन्होंने मेरे इस सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है, हिमांशी को भी ये सॉन्ग काफी पसंद आया, क्योंकि एक तो ये सॉन्ग पंजाबी में है और दूसरा उन्हे मेरा रैप भी काफी अच्छा लगा तो दर्शकों के साथ-साथ मेरे दोस्तों और अपनों ने भी इस सॉन्ग को काफी पसंद किया.’
आदिपुरुष में रावण बनना नहीं था आसान, सैफ अली खान ने बताया क्या था चैलेंज
हिमांशी खुराना के बारे में बात करते हुए असिम रियाज कहते हैं, ‘मुझे हिमांशी के बारे में बात करने से कोई परहेज नहीं है लेकिन जब लोग मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आपस में जोड़ने लगते हैं तो थोड़ा अजीब जरुर लगता है. मुझे लगता है कि अगर आप दोनों को अलग-अलग रखें तो अच्छा है.’
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के बारे में बात करते हुए असिम रियाज कहते हैं, ‘मैंने खतरों के खिलाड़ी के लिए इसलिए मना कर दिया था क्योंकि मैं फिलहाल अपने म्यूजिक सॉन्ग पर ज्यादा फोकस करना चाहता था और अभी मैं वहीं कर रहा हूं, बहुत ही जल्द मेरे कई और सॉन्ग भी रिलीज होने वाले हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे काम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा.’