scorecardresearch
 

2020 को जवाब देने के लिए तैयार बिग बॉस, शेयर किया मधुरिमा-विशाल की लड़ाई का वीडियो

बता दें कि विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली बिग बॉस के 13 वें सीजन में घर के अंदर आए थे. शो में दोनों के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला था. बिग बॉस में मधुरिमा ने विशाल को चप्पल से मारा था, बाद में एक्ट्रेस ने फ्राई पैन से विशाल को पीटा था.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह

बिग बॉस 14 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे इसे लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं शो से पहला प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. अब कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का है. 

वीडियो में मधुरिमा विशाल को फ्राई पैन से पीटती दिख रही हैं. कलर्स ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें मधुरिमा को बिग बॉस और विशाल को 2020 बना दिया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बिग बॉस अब देगा 2020 को जवाब. जल्द ही आ रहा बिग बॉस 14. 

मधुरिमा ने विशाल को फ्राईपैन से पीटा
बता दें कि विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली बिग बॉस के 13 वें सीजन में घर के अंदर आए थे. शो में दोनों के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला था. बिग बॉस में मधुरिमा ने विशाल को चप्पल से मारा था, बाद में एक्ट्रेस ने फ्राई पैन से विशाल को पीटा था. जिसके बाद बिग बॉस ने मधुरिमा को बाहर का रास्ता दिखआ दिया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#BiggBoss ab dega 2020 ko jawaab! #BB14, coming soon only on #Colors. Catch #BiggBoss2020 before TV on @vootselect. @beingsalmankhan @madhurimatuli @vishalsingh713

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

Advertisement


बिग बॉस में नजर आएंगी कुमकुम भाग्य फेम नैना सिंह? ऐसी है चर्चा

सोनू से यूजर ने राजस्थान जाने के लिए मांगी गाड़ी, एक्टर से मिला मजेदार जवाब

मालूम हो कि विशाल और मधुरिमा की नेशनल टीवी पर हुई लड़ाईयों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. बिग बॉस 13 से पहले दोनों की नच बलिए के मंच पर लड़ाई हुई थी. बैक स्टेज मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ जड़ा था. नच बलिए में दोनों ने एक्स कपल के तौर पर एंट्री ली थी. यहां दोनों के बीच खूब लड़ाइयां हुई थीं. एक बार तो स्टेज पर ही दोनों के बीच खूब बहसबाजी देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement