scorecardresearch
 

Bigg Boss कंटेस्टेंट्स को फॉलो करने होते हैं ये नियम, तोड़ने पर चुकानी पड़ती है कीमत

बिग बॉस हाउस में रहकर सेलेब्स क्या करते हैं और क्या नहीं, वो तो आप टीवी पर देख ही लेते हैं. पर क्या जानते हैं कि बिग बॉस में जाने से पहले सेलेब्स को एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करता होता है. 120 पन्नों के इस कॉन्ट्रैक्ट की 5 बड़ी शर्तें होती हैं, जिन्हें ना मानने वालों को हर्जाना भरना पड़ता है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

टेलीविजन शोज फैंस पूरे साल बिग बॉस (Bigg Boss) का इंतजार करते हैं. इसलिये अब फैंस बिग बॉस 16 को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. खैर, अब इंतजार का वक्त खत्म हुआ. शो 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने को तैयार है. सलमान खान के शो को लेकर अब तक आपने बहुत सी बातें सुनी होंगी. पर अब भी बिग बॉस से जुड़े बहुत से नियम हैं, जो दर्शकों को नहीं पता हैं.

बिग बॉस में जाने की शॉकिंग शर्तें
बिग हाउस में रहकर सेलेब्स क्या करते हैं और क्या नहीं, वो तो आप टीवी पर देख ही लेते हैं. पर क्या जानते हैं कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले सेलेब्स को एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करता होता है. कलर्स टीवी के 120 पन्नों के कॉन्ट्रैक्ट में प्रतियोगियों को वो हर बात माननी होती है, जो उसमें लिखी होती है. चलिये जानते हैं कि इस कॉन्ट्रैक्ट की 5 बड़ी शर्तें क्या हैं. 

नाम नहीं कर सकते कंफर्म
शो शुरू होने से पहले किसी भी कंटेस्टेंट्स को उनके नाम की कंफर्मेशन देने की परमिशन नहीं होती है. यानी चाहकर भी कोई सेलिब्रिटी ये नहीं बता सकता कि वो शो में हिस्सा ले रहा है. अगर किसी भी कंटेस्टेंट्स ने घर में जाने से पहले उनका नाम कंफर्म किया है, तो उन्हें मिलने वाला सारा पैसा डूब जायेगा. 

Advertisement

इंटरव्यू देने पर होती है मनाही
ये तो पता चल गया कि BB हाउस में जाने से पहले कंटेस्टेंट अपने बारे में कंफर्मेशन नहीं दे सकता है. पर क्या जानते हैं कि बाहर आने के बाद भी कंटेस्टेंट को कुछ बोलने पर मनाही होती है. मतलब अगर किसी ने घर से बाहर निकलकर शो के बारे में कुछ बोला, तो उसकी सारी कमाई रकम जब्त कर ली जाती है. 

कटता है टैक्स 
बिग बॉस हाउस में रहते हुए शो के कंटेस्टेंट ने जितनी भी रकम कमाई होती है. वो एलिमिनेट होते ही उनके अकाउंट में नहीं आती है. इसकी वजह टैक्स है. कंटेस्टेंट की कमाई हुई सैलरी से पहले टैक्स कटता है. इसके बाद वो पैसा उनके अकाउंट में क्रेडिट होता है. 

फिटनेस सर्टीफिकेट जरूरी होता है
बिग बॉस शो पर आने वाले कंटेस्टेंट्स को फिटनेस सर्टीफिकेट देना जरूरी होता है. अगर किसी कंटेस्टेंट की तबीयत खराब है, तो उन्हें मेकर्स को इसकी जानकारी देनी होती है. कंटेस्टेंट्स सिर्फ वही दवा लेकर जा सकते हैं, जो उन्हें डॉक्टर पर्चे पर लिख कर देता है. 

बिग बॉस के घर में किसी भी तरह की हिंसा पर सख्त मनाही है. अगर कोई ये नियम तोड़ता है, तो उसे शो से बाहर कर दिया जाता है. अब तक कई बार ऐसा देखने को भी मिला है. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स को किसी भी तरह की नुकीली चीज ले जाने की परमिशन नहीं होती है. 

Advertisement

कॉन्ट्रैक्ट का मतलब यही होता है कि कंटेस्टेंट्स चैनल के साथ एक एग्रीमेंट कर रहा है. जितने भी वक्त का कॉन्ट्रैक्ट होता है, कंटेस्टेंट्स को उतने दिन चैनल के लिये काम करना होता है. इसमें प्रोमो शूट और प्रमोशन भी शामिल है. कॉन्ट्रैक्ट में ये भी लिखा होता है कि कोई कंटेस्टेंट अपने मन से शो छोड़कर नहीं जा सकता है. कंटेस्टेंट को तब तक बिग बॉस हाउस में रहना होता है जब तक मेकर्स चाहते हैं. अगर कोई इस नियम को तोड़ता है, तो उसे चैनल को 2 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होता है. 

 

Advertisement
Advertisement