scorecardresearch
 

Bigg Boss 16 Shanivaar ka Vaar Written Updates: रोती सुम्बुल को सलमान ने समझाया, शालीन भनोट को एटीट्यूड के लिए लताड़ा

वीकेंड पर एक बार फिर सलमान खान शनिवार का वार लेकर आए. यहां उन्होंने 18 साल की सुम्बुल तौकीर को समझाया तो वहीं शालीन भनोट को जबरदस्त तरीके से लताड़ा. शालीन ने एक डॉक्टर के साथ बुरा व्यवहार किया था. इसे लेकर सलमान खान ने उन्हें कहा कि अपना एटीट्यूड अपने पास रखें और ढंग से बर्ताव करें.

Advertisement
X
सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट
सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट

शनिवार का वार की शुरुआत सलमान खान ने मस्तीभरे अंदाज में की. इसके बाद घर के अंदर का नजारा देखने को मिला. सुम्बुल के पिता की बातों को घरवाले याद करते दिखे. यहां टीना और शालीन दोनों ही सुम्बुल को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वह दोनों से ही दूर हो जाएं. शालीन का यह भी कहना था कि पूरी दुनिया उनका मजाक उड़ा रही है. उनकी बेइज्जती कर रही है.

शालीन ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा है. उससे मैं बहुत प्यार करता हूं. अगर 4-5 साल बाद वह टीवी पर यह शो देखेगा तो वह मेरे से यह न बोले कि उन्होंने 18 साल की एक लड़की का शो में इस तरह मजाक उड़ाया. मैंने बहुत सालों बाद अपने बेटे को पाया है. आप समझो सुम्बुल. इतना कहकर शालीन इमोशनल हो गए. पूरा घर टीना दत्ता के खिलाफ नजर आ रहा है. शालीन को निमृत और गौतम समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि टीना ने लोगों के दिमाग में कई चीजें भरी हैं. आपको यह समझना होगा, लेकिन शालीन शायद समझने के लिए ही रेडी नहीं हैं. 

अंकित के लिए एग्जिस्ट नहीं करतीं सौंदर्या
सौंदर्या ने प्रियंका को लेकर जो कहा कि अंकित की मां परेशान हो जाएगी अगर वह शादी करके उनके घर गई तो. इस बात को एक्ट्रेस, अंकित से क्लियर कर रही थीं. अंकित ने तुरंत जवाब दिया कि सौंदर्या आप मेरे लिए एग्जिस्ट नहीं करती हैं. इस बात को यहीं खत्म कर दीजिए.

Advertisement

सलमान खान ने सुम्बुल को समझाया 

सलमान खान ने सुम्बुल तौकीर से बात की. उन्होंने कहा कि अगर वो दो सालों तक पिता के बिना घर को संभाल सकती हैं तो बिग बॉस के घर में भी रह सकती हैं. उन्हें अपने अंदर पावर रखने की जरूरत है. सुम्बुल ने रोते हुए कहा कि वह अपने पिता को दुख नहीं पहुंचा सकती हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अब वो क्या करें. इसपर सलमान ने कहा कि अगर उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा तो पूछ सकती हैं. घर में ढेरों लोग हैं. 

साम, दाम, दंड, भेद का खेल सलमान खान ने एक बार फिर घरवालों के साथ खेला. इसमें पहला नंबर साम यानी समानता का था. इस टास्क के दौरान सलमान ने निमृत और प्रियंका को तराजू के पास बुलाया और देखा किसका पलड़ा भारी है. अर्चना ने कहा कि प्रियंका का पलड़ा भारी है क्योंकि वह मुंह पर बात करती हैं और इंसाफ के साथ रहती हैं. सौंदर्या ने कहा कि निमृत अपने तरीके से सही रहती हैं. गौरी ने भी प्रियंका को चुना और कहा कि वह सही के साथ खड़ी रहती हैं. श्रीजिता ने कहा कि प्रियंका अच्छा गेम खेल रही हैं. साजिद ने भी प्रियंका को चुना तो वहीं अब्दू ने निमृत को चुना. शिव और स्टैन ने प्रियंका को चुना. दोनों ने कहा कि उन्हें प्रियंका का गेम समझ आता है. वहीं गौतम ने कहा कि प्रियंका सुनती नहीं हैं इसलिए निमृत के साथ उनका वोट है. प्रियंका को टीना, सुम्बुल, शालीन और अंकित ने भी वोट दिए. सभी ने कहा कि प्रियंका जैसी हैं सामने हैं. यही उनकी बेस्ट क्वालिटी है. निमृत को सिर्फ पांच वोट मिले, बल्कि प्रियंका के खाते में गए.

Advertisement

सिद्धार्थ आए फिल्म का प्रमोशन करने 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म थैंक गॉड का प्रमोशन करने बिग बॉस के मंच पर आए. सिद्धार्थ मल्होत्रा को सलमान खान ने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने के लिए बधाई दी. सिद्धार्थ ने कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दौरान वह बिग बॉस में आए थे और सलमान ने उन्हें एब्स दिखाने को कहा था. इसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ को अपने एब्स दिखाए. सभी को चौंकाते हुए सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी मुबारक कहा. उन्होंने कियारा आडवाणी का नाम लेते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा की टांग खींची. सिद्धार्थ ने कहा था कियारा आडवाणी उनकी अच्छी दोस्त हैं. 

इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने घरवालों से मुलाकात की. दोनों के लिए इश्क वाला लव गाने पर अब्दू रोजिक और निमृत कौर अहलूवालिया ने परफॉर्म किया. इसके बाद बारी आई टीना दत्त और शालीन भनोट ने तुम लड़की हो गाने पर डांस किया. फिर बारी आई प्रियंका और अंकित की. उन्होंने फिल्म थैंक गॉड के गाने मानिके पर डांस किया. इसके बाद घरवालों और सलमान ने सिद्धार्थ और रकुल संग मिलकर मानिके पर डांस किया. सलमान खान ने कहा कि अब्दू ने बेस्ट डांस किया है. प्रियंका और अंकित की जोड़ी मेहमानों को अच्छी लगी. सलमान ने मजे लेते हुए कहा कि सब दोनों की जोड़ी पसंद है बस अंकित को ही नहीं है.

Advertisement

थैंक गॉड के डायरेक्टर इन्द्र कुमार का नाम सुनकर शालीन भनोट ने बताया कि उन्होंने एक्टर को उनका पहला काम दिया था तभी वह एक्टर बने. इस बात का मजाक उड़ाते हुए सलमान ने कहा कि शालीन की फिल्म के बाद ये दूसरी फिल्म है जो इंद्र ने की है. उनकी दुकान भी बंद हो गई.

स्टैन ने सुना मां का मैसेज

दाम यानी लालच पर एक टास्क सिद्धार्थ और रकुल ने घरवालों को दिया. अब्दू को सिद्धार्थ ने टास्क दिया कि पिज्जा और बर्गर के लिए उन्हें आठ खाने के आइटम उठाकर लाना पड़ेगा. इसमें उनकी मदद साजिद खान ने की. स्टोर रूम में ढेर सारा सामान लेकर अब्दू पहुंचे और उन्हें बर्गर और पिज्जा मिले, जिससे वो बेहद खुश हो गए. अब्दू ने कहा- बहुत मजा आए.

एमसी स्टैन के लिए एक स्पेशल ऑडियो मैसेज आया था. इसे सुनने के लिए उन्हें दाम चुकाना था. सलमान ने उन्हें बास्केट में से निकालकर सूटेबल चेन घरवालों को पहनाने को बोला. स्टैन ने असली का चेन साजिद खान को, नकली का चेन शालीन भनोट को और फुसकी का चेन सुम्बुल को पहनाया. स्टैन ने कहा कि शालीन सामने कुछ और पीछे कुछ और हैं. स्टैन को इस टास्क के बदले उनकी मां का मैसेज सुनाया गया. उनकी मां ने कहा कि वो अच्छा खेल रहे हैं. उन्हें अच्छे से खाना खाना चाहिए और वह स्टैन को याद कर रही हैं. मां का मैसेज सुन स्टैन इमोशनल हो गए. इसपर सलमान खान से उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स घर में चल रही है, वह जल्द ही बाहर जा सकते हैं. इसपर सलमान ने कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स में नहीं घुसना चाहिए और सच्चा रहना चाहिए, साथ ही बिग बॉस की ट्रॉफी पर फोकस करना चाहिए. 

Advertisement

अब आई दंड की बारी 

शालीन, टीना, निमृत, श्रीजिता और सौंदर्या के नाम घरवालों ने दंड के लिए लिये. शालीन को दंड के लिए कुर्सी पर बैठाया गया. इसके बाद सलमान ने शालीन और टीना से पूछा कि उन्होंने निमृत का नाम क्यों लिया. शालीन ने कहा कि जब सुम्बुल के पापा आए तो उससे उन्हें शर्मिंदगी हुई. उन्हें बुरा लगा. उन्होंने निमृत से बात को शेयर किया था. लेकिन फिर भी शालीन पर चीजों के लिए इल्जाम लगाया गया. शालीन ने कहा कि निमृत को उनका साथ देना था लेकिन उनका पूरा साथ एक्टर को नहीं मिला. इसके सफाई निमृत ने भी दी.

सलमान खान ने कहा कि शालीन ने इस हफ्ते जैसे बर्ताव किया वो बहुत शर्मनाक था. शालीन को डांटते हुए सलमान ने कहा कि गौतम ने उन्हें समझाया लेकिन उन्होंने नहीं सुना. उस वक्त उन्हें सारा अटेंशन अपने ऊपर चाहिए था, जो उन्हें मिला. शालीन ने जिस तरीके से दूसरे से बात की वो गलत था. सलमान ने कहा कि इस हफ्ते उनकी नजरों में एक चीज जो गलत रही वो थी शो के लिए उनका एटीट्यूड. उन्होंने कहा कि लोगों को तमीज के दायरे में रहना चाहिए. शालीन ने सफाई देने की कोशिश की, जिसपर सलमान ने उन्हें रोका और कहा कि मेरी जैकेट अभी उतरी है, शर्ट उतारने का मौका मत दो. 

Advertisement

सलमान ने कहा कि कलर्स और बिग बॉस की टीम का शुक्रगुजार उन्हें होना चाहिए. किसी की दुनिया उनके इर्द-गिर्द नहीं घूमती है. 16 साल से वह इस शो को कर रहे हैं. इस शो को लेकर ईमानदारी और जिम्मेदारी उनकी है, इसपर कोई शक नहीं करना. किसी के कैरेक्टर के साथ वह खिलवाड़ नहीं करेंगे. सलमान ने शालीन से पूछा कि क्या पेशों को लेकर उन्हें इज्जत है? सलमान ने बताया कि शालीन को देखने एक डॉक्टर आए थे. डॉक्टर के साथ शालीन भनोट ने बहुत बुरा बिहेव किया था. सलमान ने कहा कि आर्मी के इंसान, वकील या पुलिस वाले के साथ उन्होंने ऐसी हरकत की थी तो क्या होता. 

मेडिकल रूम में शालीन ने एटीट्यूड के साथ डॉक्टर से कहा था कि क्या पढ़ाई की है तुमने? टीम को कहो मुझे उनसे बात करनी है. तुम मेरा इलाज करने के काबिल नहीं हो. तुम मुझे हैन्डल करने लायक नहीं हो. इसके बाद सलमान ने शालीन से पूछा कि उन्होंने क्या पढ़ाई की है. शालीन ने कहा कि उन्हें न्यूरोलॉजी के इश्यू हैं, इसलिए उन्होंने डॉक्टर को ऐसे बोला था. वह डॉक्टरों की बहुत इज्जत करते हैं.

सलमान ने कहा कि उस समय उन्हें इज्जत से डॉक्टर को बताना चाहिए था. डॉक्टर खुद ही स्पेशलिस्ट को बताते और आपकी मदद की जाती. सलमान ने कहा कि जो चीजें मायने रखती हैं वो उन्हीं के बारे में बात करते हैं. अर्चना को धक्का देने वाले मामले में भी सलमान खान ने शालीन को फटकारा. उन्होंने कहा कि शालीन बहुत सेल्फिश हैं. डॉक्टर को अच्छे से ट्रीट नहीं किया ये गलत से भी ज्यादा बड़ा था.

Advertisement

अगर आप डॉक्टर को अपनी मदद नहीं करने दे रहे तो आप खुद को हानि पहुंचा रहे हैं. इस घर का रूल है कि खुद को हानि पहुंचाने वाले को सीधे घर से बाहर किया जा सकता है. इसका जवाब आप दोगे या आपके वकील? आप यहां तो चलो जो हुआ जब घर से बाहर जब निकलोगे तो इस गलती को काइसे सुधारोगे. बाद में भी दो डॉक्टर आए थे, लेकिन शालीन ने उनसे माफी नहीं मांगी. सलमान ने कहा कि कलर्स की टीम और बिग बॉस की टीम पर शालीन को अपनी गलती का ठीकरा फोड़ना बंद कर देना चाहिए. 

सलमान ने छेलो शो के एक्टर संग स्नैक्स के लिए मजे

फिल्म छेलो शो से एक्टर भाविन बिग बॉस 16 के मंच पर पहुंचे. सलमान ने भाविन को उन्हें बधाई दी. भाविन ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि ऑस्कर क्या होता है. सलमान ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई ये जानकर कि भाविन को ऑस्कर मिलने वाला है. वह उम्मीद करते है कि उन्हें ये अवॉर्ड मिले. भाविन ने सलमान खान के साथ एक गेम देखा. इसमें उन्होंने गुजराती स्नैक्स सलमान को खिलाए. दोनों ने साथ मिलकर स्नैक्स के मजे लिये.

घर से बेघर हुईं श्रीजिता

शालीन, टीना, गोरी, स्टैन और श्रीजिता घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे. श्रीजिता के नाम का ऐलान सलमान खान ने किया और इसी के साथ वह बिग बॉस 16 से बाहर होने वाली पहली सदस्य बन गईं. श्रीजिता ने सभी का अलविदा कहा और घर से बाहर या गईं. 

शालीन ने किया सुम्बुल से सवाल

सुम्बुल से शालीन ने पूछा कि क्या उन्हें एक्टर के लिए फीलिंग्स हैं. इसपर सुम्बुल ने ना कहा. शालीन ने कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं. बाद में टीना और शालीन घरवालों के बारे में बात करते नजर आए. दूसरी तरफ घरवाले सुम्बुल पर गुस्सा होते दिखे. उन्होंने कहा कि पिता की बातें सुनने के बाद भी सुम्बुल, टीना और शालीन के साथ बैठी हैं और समय बिता रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement