Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में दूसरे ही हफ्ते में प्यार की हवाएं चलने लगी हैं. गौतम एक ओर जहां सौंदर्या को पसंद करने लगे हैं, तो वहीं सुंबुल शालीन के पीछे दीवानी हो रही हैं. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी जोड़ी है, जो पहले से ही एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करती है और वो हैं प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता.
अंकित को पसंद करती हैं प्रियंका
प्रियंका और अंकित टीवी की सबसे फेवरेट और पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. दोनों उड़ारियां सीरियल में पति-पत्नी के रोल में दिखे थे. दोनों को फैंस का बेशुमार प्यार मिला. उड़ारिया सीरियल के बाद अब प्रियंका और अंकित बिग बॉस में एक साथ शामिल हुए हैं. प्रियंका अंकित को पसंद करती हैं और वो शो में कई बार अंकित के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुकी हैं. हालांकि, अंकित ने अभी तक नहीं बताया है कि वो प्रियंका के बारे में क्या सोचते हैं.
प्रियंका-अंकित का घरवालों ने उड़ाया मजाक
अंकित बिग बॉस के घर में काफी शांत दिख रहे हैं, तो वहीं प्रियंका फ्रंट फुट पर अपना गेम खेल रही हैं. वे घर के हर मुद्दे में अपनी आवाज उठाती हैं. ऐसे में कई घरवालों को लगता है कि प्रियंका अंकित पर हावी रहती हैं.
शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सौंदर्या, निम्रत और गौतम अंकित और प्रियंका की बुराई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. निम्रत कहती हैं कि अंकित के पास खुद का कोई दिमाग नहीं है, जो प्रियंका बोलती हैं अंकित वही करता है.
This is very disgusting man. They has crossed all limits.😡#PriyAnkit #PriyankaChaharChoudhury #AnkitGupta @tellychakkar #BB16 @bollywood_life #BiggBoss16 #BB16WithPriyAnkit pic.twitter.com/ueT0IcnbvV
— Jankee (@Priyankit_Fam) October 11, 2022
इसके बाद सौंदर्या आगे प्रियंका की बुराई करते हुए कहती हैं- अंकित की मां अपना गला दबा लेगी, अगर ये (प्रियंका) बहू बनकर उनके घर जाएगी. मैं सच बता रही हूं उसकी मां खून के आंसू रोएगी.
भड़क रहे यूजर्स
सौंदर्या की इस बात पर निम्रत और गौतम भी सहमति जताते हैं. सोशल मीडिया पर तीनों सेलेब्स की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स सौंदर्या, निम्रत और गौतम के इस कमेंट को भद्दा बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो इन्हें घर से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.
बिग बॉस को शुरू हुए अभी दूसरा हफ्ता ही चल रहा है और घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं. सभी एक दूसरे के पीट पीछे बुराइयां कर रहे हैं. दोस्त कौन हैं और दुश्मन कौन, इसका पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है. अब देखते हैं कि आगे बिग बॉस का खेल क्या मोड़ लेता है.