टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' जल्द ही समाप्त होने वाला है. 18 सितंबर को इसका ग्रैंड फिनाले है. वहीं, 'बिग बॉस 15' की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. इस बार के शो की थीम जंगल होने वाली है. इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. शो को हर बार की तरह इस बार भई सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे, लेकिन ट्विस्ट यह है कि इस बार रेखा भी इस शो का हिस्सा होंगी.
यह है लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शो के लिए टीवी एक्टर्स मीरा देवोस्थले और साहिल उप्पल को अप्रोच किया गया है. ई-टाइम्स को सूत्र ने बताया कि मीरा देवोस्थले और साहिल उप्पल को सीरियल 'पिंजरा खूबसूरती का' में देखा गया था. दोनों को ही शो के लिए अप्रोच किया गया है. दोनों ही एक्टर्स इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो के मेकर्स संग बातचीत कर रहे हैं. दोनों ही 'बिग बॉस 15' के घर में एंट्री लेते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन क्योंकि दोनों ही एक्टर्स टीवी का बड़ा चेहरा हैं तो वह शो कर सकते हैं.
'बिग बॉस 15' को सलमान खान होस्ट करेंगे और इस बार यह शो हर सही वजह के कारण चर्चा में बना हुआ है. रेखा को भी मेकर्स ने ऑनबोर्ड लिया है. इस सीजन की यह सबसे बड़ी अट्रैक्शन होंगी. शो को वह अपनी आवाज देती नजर आएंगी. शो में एक स्पेशल पेड़ तैयार किया गया है, जिसका नाम विश्वसुंदरी होगा. इस पेड़ का वॉइसओवर रेखा करेंगी. वहीं, टीवी पर सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे.
पैसे बचाने को किया बस में सफर, पिंजरा खूबसूरती का फेम एक्टर ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी
इस बार का 'बिग बॉस 15' कई सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स से भरा नजर आएगा. 'जंगल' में काफी संकट भी दिखाई देगा. इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को काफी चैलेंजेज देखने को मिलेंगे. घर के अंदर जाने के लिए भी उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं. हालांकि, जल्द ही इस शो का आगाज होगा. 18 सितंबर को 'बिग बॉस ओटीटी' की ट्रॉफी जीतने वाला कंटेस्टेंट क्या 'बिग बॉस 15' में वॉक करता नजर आएगा, यह तो समय ही बताएगा.