scorecardresearch
 

BB15: Tejasswi Prakash की इस चीज से सासू मां को हो सकती है दिक्कत! Karan Kundrra ने खोला राज

जहां भारती और हर्ष हों वहां हंसी-ठिठोली न हो. ऐसा हो सकता है क्या भला? जवाब हमेशा न में ही मिलेगा. नये साल के मौके पर भारती और हर्ष ने अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया. मस्ती-मस्ती में भारती तेजस्वी को सिखाती हैं कि पंजाबी सास से नाश्ते के लिये कैसे पूछना हैं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर्ष और भारती की मस्ती
  • तेजस्वी ने सीखी पंजाबी
  • तेजस्वी की सासू मां को क्या नहीं है पसंद?

Bigg Boss 15: नये साल के जश्न में बिग बॉस हाउस में खूब सारी मस्ती-धमाल देखने को मिलेगा. अपकमिंग एपिसोड में कॉमेडियन भारती और हर्ष लिंबाचिया एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आने वाले हैं. भारती और हर्ष के आने से लड़ाई-झगड़े वाले घर में खुशी का माहौल होगा. इस दौरान भारती तेजस्वी और करण के साथ शरारत करती भी दिखेंगी. यही नहीं, भारती ने तेजस्वी को पंजाबी में बात करना भी सिखाया, ताकि शादी के बाद उन्हें ससुराल में ज्यादा परेशानी न हो. 

भारती ने तेजस्वी को सिखाई पंजाबी 
जहां भारती और हर्ष हों वहां हंसी-ठिठोली न हो. ऐसा हो सकता है क्या भला? जवाब हमेशा न में ही मिलेगा. नये साल के मौके पर भारती और हर्ष ने अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया. मस्ती-मस्ती में भारती तेजस्वी को सिखाती हैं कि पंजाबी सास से नाश्ते के लिये कैसे पूछना हैं. भारती की बात सुनने के बाद तेजस्वी कहती हैं कि मम्मीजी सुबेरे नश्ते विच की बनाना. 

Upcoming Events of 2022: शाहरुख खान की पर्दे पर एंट्री, मां बनेंगी भारती, 2022 है बहुत खास

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेजस्वी को पंजाबी में बात करते सुन करण कुंद्रा से जवाब दिये बिना नहीं रह गया. तेजस्वी की बात का जवाब देते हुए करण कहते हैं कि मम्मी जी ने कहना है बेटा जो मर्जी वो बना बस पोहा न बना. करण का जवाब सुनने के बाद सब जोर-जोर से हंसने से लगते हैं. करण कुंद्रा की बातों से साफ है कि तेजस्वी पोहा बनाने में थोड़ी कच्ची हैं और फ्यूचर में भी वो पोहा खाने से बचेंगे. 

Advertisement

New Year 2022: इस वजह से खास होने वाला है Mira-Shahid का साल 2022, पजामा पहन फैंस को दी नए साल की बधाइयां

उमर को गोवा ले जायेंगे करण
इस सीजन उमर रियाज और करण कुंद्रा की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरीं. मस्तीभरे माहौल में हर्ष करण से कहते हैं कि आपको गोवा का हॉलीडे पैकेज मिल रहा है. आप तेजस्वी और उमर में से किसे वहां लेके जाना चाहोगे. करण बेबाक होके बोलते हैं कि उमर. इसके बाद करण और उमर हंसते हुए दिखते हैं. 

प्रोमो देखने के बाद महसूस हो रहा है कि अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. अब देखना होगा कि मस्ती के साथ किसे सलमान खान की फटकार मिलती है. 

 

Advertisement
Advertisement