scorecardresearch
 

BB: बीमार मां को देखकर रोने लगीं राखी सावंत, पूछा- मेरा पति मिलने आएगा?

बिग बॉस 14 के नए प्रोमो को रिलीज किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे राखी सावंत वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात करते हुए रोने लगती हैं. राखी की मां ने अस्पताल से उन्हें कॉल किया है. वह राखी को बताती हैं कि उनकी तबीयत खराब हैं, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैं. मां की ऐसी हालत देखकर राखी सावंत बुरी तरह रोने लगती हैं. 

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बिग बॉग 14 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. यह पूरा हफ्ता इमोशन्स से भरा हुआ है क्योंकि घरवालों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने और बात करने का मौका दिया जा रहा है. गुरूवार शाम के एपिसोड में निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला और एली गोनी की मुलाकात उनके परिवार के सदस्यों से हुई थी और यह सभी लोग बेहद इमोशनल हो गए थे. अब घर के बाकी लोगों के लिए भी अपने करीबी लोगों के प्यार को महसूस करने का समय आ गया है. आज रात के एपिसोड में आप राखी सावंत को अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात करते हुए और इमोशनल होते देखेंगे.

मां को देखकर रोईं राखी 

बिग बॉस 14 के नए प्रोमो को रिलीज किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे राखी सावंत वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात करते हुए रोने लगती हैं. राखी की मां ने अस्पताल से उन्हें कॉल किया है. वह राखी को बताती हैं कि उनकी तबीयत खराब हैं, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैं. मां की ऐसी हालत देखकर राखी सावंत बुरी तरह रोने लगती हैं. 

पति से की दुनिया के सामने आने की अपील

राखी सावंत अपनी मां से बात करते हुए कहती हैं कि वह बिग बॉस के घर में उनके लिए उपवास रखेंगी. राखी को आगे उनके पति रितेश के बारे में पूछते हुए देखा जाता है. राखी अपनी मां से कहती हैं कि वह रितेश से कहें कि वह शो में कम से कम एक बार दुनिया के सामने आएं. राखी कहती हैं कि रितेश को कहो कि वो एक बार अपना चेहरा दुनिया को दिखाए. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जैस्मिन-एजाज के घरवाले भी होंगे शामिल 

वैसे बता दें कि राखी सावंत के अलावा आज के एपिसोड में जैस्मीन भसीन के माता-पिता भी उनसे मिलने आने वाले हैं. जैस्मिन महीनों बाद उन्हें देखकर रोने लगती हैं. इसके अलावा एजाज खान की मुलाकात अपने बड़े भाई इमरान से होगी. भाई और पिता के लिए अपने प्यार और अहसास को स्वीकार करते हुए एजाज भावुक होते हुए नजर आएंगे और आगे उनके भाई उन्हें घर में अकेले न रहने की सलाह देंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV 

शादी की तैयारियां कर रहीं राहुल की मां 

सिंगर राहुल वैद्य भी अपनी मां को देखने वाले हैं. राहुल अपनी मां के साथ कुछ प्यारे पलों को शेयर करते हुए और शादी के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई देंगे. प्रोमो में राहुल अपनी मां से दिशा परमार के साथ अपनी शादी के बारे में पूछते हैं. इसके जवाब में उनकी मां कहती हैं कि उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है बस राहुल के घर आने का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement