scorecardresearch
 

12 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं सिकंदर खेर, स्टारकिड होने पर भी नहीं बनी फेस वैल्यू

सिकंदर, समर 2007, खेलें हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब, तेरे बिन लादेन 2, मिलन टॉकीज, रोमियो अकबर वॉल्टर, द जोया फेक्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन सभी फिल्मों में वो साइड रोल्स में नजर आएं.

Advertisement
X
सिकंदर खेर
सिकंदर खेर

किरण खेर और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर 31 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिकंदर फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय हैं. उन्होंने  2008 में वुडस्टॉक विला से अपने करियर की शुरुआती की. अभी तक वो कई फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो में नजर आ चुके हैं. लेकिन स्टारकिड होने के बावजूद सिकंदर 12 सालों में फेस वैल्यू नहीं बना पाए हैं. उन्हें अपने दोनों पेरेंट्स जितनी सफलता हासिल नहीं हुई.

वो फिल्मों में साइड रोल में ही नजर आते हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में सिकंदर ने कहा भी था- 'कई बार ऐसा हुआ है कि मैं स्टेज पर किसी बड़े स्टार के साथ बैठा हुआ हूं और पत्रकार बड़े सितारों से ही सवाल पे सवाल किए जा रहे हैं और मुझसे सवाल नहीं पूछ रहे हैं तो एक कलाकार के तौर पर बुरा तो मुझे भी लगता है लेकिन मैं जानता हूं कि पत्रकार भी स्टार की फेस वैल्यू देखकर ही सवाल पूछते हैं. इसलिए ये बोलना कि सिर्फ स्टार किड होना ही काफी है ऐसा बिलकुल नहीं है.'

'हां मानता हूं कि लोगों को इसका फायदा मिलता होगा लेकिन मुझे कभी फायदा नहीं हुआ, मेरे पैरेंट्स के भी काफी सारे दोस्त हैं जो मुझे बचपन से जानते हैं लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे कभी काम नहीं दिया. हां मुझे इतना फायदा जरुर है कि मैं उनसे बेधड़क मिल सकता हूं.'

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं सिकंदर खेर

सिकंदर, समर 2007, खेलें हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब, तेरे बिन लादेन 2, मिलन टॉकीज, रोमियो अकबर वॉल्टर, द जोया फेक्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन सभी फिल्मों में वो साइड रोल्स में नजर आएं. सिकंदर की एक्टिंग फैंस को काफी पंद आती है, लेकिन एक्टर के ज्यादातर रोल सिमटकर रह गए.

अब वो फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं. देखना होगा कि इस फिल्म में उन्हें कितना स्पेस मिला है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Rahul Khanna woke up like this today...

A post shared by MyselfSikandarThisSide (@sikandarkher) on

सिकंदर ने टीवी में भी हाथ आजमाया है. वो शो 24 में नजर आए थे.  सिकंदर सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या में भी दिखे थे. वेब सीरीज में उनका रोल काफी अहम और मजबूत था, लेकिन उन्हें उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिला था. वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

बता दें कि सिकंदर, किरण के पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं. गौतम संग किरण का रिश्ता ज्यादा नहीं चला था. इसके बाद उन्होंने अनुपम खेर से शादी कर ली. अनुपम ने सिकंदर को अपना नाम दिया. अनुपम और सिकंदर एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. 
  

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement