Bigg Boss 15: 2022 के आगाज पर बिग बॉस हाउस में स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं. ये स्पेशल गेस्ट कोई और नहीं, बल्कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हैं. भारती और हर्ष की जोड़ी नये साल के मौके पर घरवालों को जमकर हंसाने वाली है. कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में हर्ष और भारती अपने अनोखे अंदाज में बिग बॉस सदस्यों की फिरकी लेते दिखाई दिये. चलिये देखते हैं कि इस बार हर्ष-भारती की जोड़ी ने किस-किस की टांग खिचाई की.
-बिचुकले के आये अच्छे दिन
पिछला हफ्ता अभिजीत बिचुकले के लिये काफी मुश्किल भरा रहा. पर वो कहते हैं कि दुख के बाद सुख आता है. अभिजीत बिचुकले की जिंदगी में भी वो दिन आ ही गया. प्रोमो में हर्ष-भारती बिचुकले को एक टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें लड़कियों को लेफ्ट-राइट स्वाइप करने का मौका दिया जाता है. शमिता, देवोलीना और तेजस्वी मिल कर बिचुकले को इम्प्रेस करती दिखती हैं. मतलब तक जो लड़कियां बिचुकले को भाव नहीं दे रहीं थीं. आज वो उन्हें इम्प्रेस कर रहीं हैं, क्या ही दिन आ गये हैं.
Upcoming Events of 2022: शाहरुख खान की पर्दे पर एंट्री, मां बनेंगी भारती, 2022 है बहुत खास
-उमर को मिली रश्मि के घर की चाभी
करण कुंद्र और तेजस्वी के बाद घर में रश्मि देसाई और उमर रियाज की जोड़ी की भी बात होने लगी हैं. रश्मि उमर को पसंद करती हैं. उमर भी रश्मि को लाइक करते हैं, लेकिन आगे की कहानी घर के बाहर ही पता चलेगी. रश्मि-उमर के साथ मस्ती करते हुए भारती-हर्ष उमर को रश्मि के घर की चाबी सौंपते हैं. ये सब देख कर रश्मि ब्लश करने लगती हैं.
वीकेंड का वार पर हर्ष और भारती के साथ बॉलीवुड की हीमैन धर्मेंद्र भी आने वाली हैं. कुल मिला कर अपकमिंग एपिसोड में धमाल ही धमाल होने वाला है. इस हफ्ते उमर, देवोलीना, शमिता, प्रतीक और बिचुकले नॉमिनेटेड हैं. नये साल के जश्न पर कौन सदस्य घर से बेघर होता है देखना होगा. या फिर होता भी है नहीं. मस्ती-मजाक के साथ सलमान वीकेंड पर घरवालों की गलतियों पर भी बात करते नजर आयेंगे.