बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन होस्टेड बहुचर्चित रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में इस बार अमला रुइया बतौर कर्मवीर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. शो का प्रोमो वीडियो जारी किया जा चुका है और एपिसोड टेलीकास्ट होने में अभी थोड़ा वक्त है. इस बीच फैन्स की एक्साइटमेंट शांत करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं इस बार की कर्मवीर अमला रुइया और उनकी उपलब्धियों के बारे में.
उत्तर प्रदेश में जन्मीं अमला राजस्थान के 518 से ज्यादा गांवों की किस्मत बदल चुकी हैं. अमला को 1999, 2000 और 2003 के सूखे और अकाल ने झंकझोर कर रख दिया था जिसके बाद उन्होंने 'आकार चैरिटेबल ट्रस्ट' की स्थापना की. अमला ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से ढेरों चेक डैम बनाए जिन्होंने 2 लाख से ज्यादा लोगों की पानी की समस्या हल कर दी. अमला एक अखबार में खबर पढ़ने के बाद राजस्थान पहुंची थीं.
View this post on Instagram
केबीसी के प्रोमो में अमिताभ ने सरकार द्वारा जारी की गई उस सूचना के बारे में बताया जो ये कहती है कि हो सकता है कि आने वाले वक्त में देश के 21 राज्यों के पास भूमिगत जल नहीं रहे. अमला देवी को जलदेवी के रूप में जाना जाता है. अमला ने शो पर बताया कि बैंगलोर, अहमदाबाद और दिल्ली ये जीरो वॉटर लेवल की तरफ बढ़ रहे हैं. अमला को कर्मवीर के रूप में दिखाने वाले इस एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार को किया जाएगा.
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में अब तक 2 लोग करोड़पति बन चुके हैं. हालांकि अब तक कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट शो को नहीं मिला है जिसने कोटि की चोटी वाले सवाल का सही जवाब दिया हो और 7 करोड़ रुपये की धनराशि शो से जीती हो. जियो जैकपॉट सवाल पर पहुंचने वाले कंटेस्टेंट के साथ एक शर्त ये होती है कि इस सवाल का जवाब देने के लिए किसी भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.