scorecardresearch
 

KBC में सोनाक्षी स‍िन्हा ने दिया था गलत जवाब, अब UP के मंत्री ने लगाई क्लास

उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के केबीसी पर रामायण से जुड़े सवाल का गलत जवाब देने पर प्रतिक्र‍िया दी है. सोनाक्षी शुक्रवार 20 सितम्बर को अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में आई थीं और रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

कौन बनेगा करोड़पति में बीते शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा ने बतौर गेस्ट एंट्री की थी. शो में सोनाक्षी सिन्हा के दिए एक गलत जवाब की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही. सोनाक्षी के इस गलत जवाब पर उत्तर प्रदेश के एक मंत्री का रिएक्शन सामने आया है.

श्रम कल्याण परिषद चेयरमैन, मंत्री सुनील भराला ने सोनाक्षी को धन पशु बताया है. उनका कहना है कि ऐसे लोगों के पास सीखने के लिए समय नहीं है और ये बस पैसा कमाने पर ध्यान देते हैं.

सुनील ने सोनाक्षी के रामायण से जुड़े सवाल का जवाब ना देने की बात पर कहा, 'आज  मॉडर्न जमाने में इन लोगों को सिर्फ पैसों की पड़ी है. ये सिर्फ पैसा कमाने और उसे अपने ऊपर लुटाने पर ध्यान देते हैं. इन्हें भगवान और इतिहास के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. इनके पास कुछ सीखने का समय नहीं है. इस बात से दुखद कुछ भी हो सकता.'

Advertisement

View this post on Instagram

🖤

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

कौन बनेगा करोड़पत‍ि में सोनाक्षी से पूछा गया था ये सवाल

बता दें कि केबीसी पर सोनाक्षी एक महिला कंटेस्टेंट की मदद के लिए आई थीं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा कि रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? इसके चार ऑप्शंस में सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम का नाम दिया गया था.

सोनाक्षी को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और इसलिए उन्होंने लाइफ लाइन ली. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को खूब जमकर खरी-खोटी सुनाई और ट्रोल किया. लोगों का कहना था कि जब सोनाक्षी सिन्हा के परिवार में उनके पिता से लेकर चाचा और भाईयों तक के नाम रामायण के किरदारों से प्रेरित हैं और उनके घर का नाम ही रामायण है, उनके भाई का नाम लव-कुश है. ऐसे में सोनाक्षी को सवाल का जवाब पता नहीं होना हैरान करने वाला था.

सोशल मीडिया पर हुई सोनाक्षी सिन्हा की ट्रोलिंग के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. बता दें कि सोनाक्षी फिलहाल मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.

Advertisement
Advertisement