रियलिटी शो बिग बॉस 14 में जहां एक ओर पर्सनैलिटी का टेस्ट होता है वहीं रिश्तों का भी इम्तिहान होता है. पिछले दिनों शो में आई कविता कौशिक ने घर के मुख्य द्वार से एग्जिट कर सभी को चौंका दिया था. जाते-जाते कविता ने अभिनव शुक्ला के बारे में किसी खुलासे का जिक्र किया था. बाद में बिग बॉस के घर से निकलने के बाद कविता के पति रोनित बिस्वास ने अभिनव पर गंभीर आरोप लगाए थे. शुक्रवार के एपिसोड में इन्हीं आरोपों पर अभिनव ने रिएक्ट किया.
अभिनव को विकास गुप्ता ने बताया कि बाहर कविता के पति ने उनके बारे में काफी बुरा-भला कहा है. उन्हें शराबी कहा है साथ ही ये भी कहा कि अभिनव ने उनकी पत्नी यानी कविता को गंदे मैसेजेज किए हैं. अभिनव की हरकतों से परेशान होकर उन्हें ऑथोरिटीज बुलानी पड़ी थी. अभिनव को जब इसके बारे में पता चला तो वह काफी शॉक्ड नजर आए. उसने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया.
अभिनव ने रुबीना और अली से भी इसपर बात की. अली ने भी कहा कि हां कविता के पति ने उनके बारे में ऐसा कहा है. इसपर रुबीना भी काफी भड़क गईं. उन्होंने कविता और उनके पति पर मानहानि का केस करने की बात भी कही, जिसपर अभिनव ने कहा अभी से एक्शन पर पहुंचना सही नहीं है.
अभिनव इस बात से काफी नाराज नजर आए. उनके मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कविता के घर में उनके पति की मौजूदगी में एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. यह सब कुछ प्रोफेशनल था. अब वीकेंड का वार में इस मामले पर और भी बड़ी बहस नजर आने वाली है.