scorecardresearch
 

बिग बॉस हाउस में हुई राखी सावंत की धमाकेदार एंट्री, ये एविक्टेड खिलाड़ी भी आए वापस

अली गोनी की घर में एंट्री होते ही जैस्मिन काफी भावुक होती नजर आईं और निक्की तंबोली ने घर में प्रवेश करते ही एजाज खान को गले लगाया. घर में आने के बाद अली ने अभिनव और रुबीना को बताया कि एजाज पूरे वक्त उनके बारे में बुरा भला घर के भीतर बोलते रहते हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बिग बॉस के शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत काफी शांत माहौल से हुई लेकिन फिर हुआ वो दमदार धमाका जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. शो में हुई राखी सावंत की एंट्री और साथ ही अली गोनी व निक्की तंबोली भी एक बार फिर से वापस आ गए. राखी सावंत ने घर में घुसते ही सबसे पहले अर्शी खान को निशाने पर लिया. राखी ने साफ कहा कि क्योंकि विकास सॉफ्ट टारगेट हैं इसलिए अर्शी उन्हें निशाना बना रही हैं.

विकास गुप्ता को राखी ने अपना भाई कहा जिसके बाद अर्शी खान ने कहा कि वो भी देखेंगी कि कब तक राखी सावंत विकास को उनसे बचा पाती हैं. अली गोनी की घर में एंट्री होते ही जैस्मिन काफी भावुक होती नजर आईं और निक्की तंबोली ने घर में प्रवेश करते ही एजाज खान को गले लगाया. घर में आने के बाद अली ने अभिनव और रुबीना को बताया कि एजाज पूरे वक्त उनके बारे में बुरा भला घर के भीतर बोलते रहते हैं.

राखी सावंत ने खुद को बिग बॉस की पहली पत्नी बताया और कश्मीरा ने राखी सावंत की बातें सुनकर घर में ये ऐलान कर दिया है कि वह अब घर में अकेले ही खेलेंगी. घर में विकास गुप्ता ने अभिनव शुक्ला के सामने ये खुलासा कर दिया है कि कविता कौशिक घर से निकलने के बाद उनके बारे में किस तरह की बातें कर रही हैं. अली गोनी ने भी विकास गुप्ता की बात से सहमति जताते हुए कहा कि कविता ने ट्विटर पर अभिनव के बर्ताव को लेकर कई तरह की बातें करी हैं.

Advertisement

विकास गुप्ता द्वारा अभिनव के सामने कविता के बारे में किया गया खुलासा उन पर ही भारी पड़ता नजर आया क्योंकि घर के बाकी सदस्य इस बात के लिए विकास गुप्ता के खिलाफ होते दिखे. अभिनव और रुबीना इस बात को घर के बाकी सदस्यों के साथ डिसकस करने के लिए विकास के सामने सफाई देते दिखाई दिए. विकास गुप्ता खुद को टारगेट किए जाने की तकलीफ राहुल महाजन के साथ शेयर करते दिखाई दिए.

ड्यूटीज को लेकर भिड़े विकास-मनु
मनु पंजाबी और विकास गुप्ता एक दूसरे से ड्यूटीज पूरी करने को लेकर भिड़ते नजर आए. विकास गुप्ता ने कहा कि उनके हाथ में चोट हैं जिसके चलते वह काम नहीं कर पाएंगे. जबकि मनु पंजाबी विकास से इस बात के लिए भिड़ते दिखाई पड़े कि वह जान बूझकर बहाना मारते हैं और घर के कामों से किनारा करते रहते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement