scorecardresearch
 

नमक इस्क का सीरियल में नजर आयेंगे आमिर, क्या एक बार फिर बनेंगे विलन?

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, नमक इस्क का के इस लव ट्रायंगल से दर्शकों को बांधे रखने की कोशिश होने वाली है. वैसे अपने निगेटिव रोल्स के लिए जाने जाने वाली आमिर सलीम खान यहां भी विलेन के रूप में ही नजर आयेंगे.

Advertisement
X
आमिर सलीम खान-श्रुति शर्मा
आमिर सलीम खान-श्रुति शर्मा

टीवी सीरियल ये जादू है जिन का में अहम किरदार निभाने के बाद एक्टर आमिर सलीम खान अब आने वाले सीरियल नमक इस्क का में काम करने को तैयार हैं. श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा स्टारर यह शो जल्द ही टीवी पर आने वाला है और आमिर इसमें आदित्य के बड़े भाई का किरदार निभाने वाले हैं. यह दोनों भाई एक ही लड़की के प्यार में पड़ जाएंगे.

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, नमक इस्क का के इस लव ट्रायंगल से दर्शकों को बांधे रखने की कोशिश होने वाली है. वैसे अपने निगेटिव रोल्स के लिए जाने जाने वाली आमिर सलीम खान यहां भी विलेन के रूप में ही नजर आयेंगे. उनका किरदार चमचम यानी श्रुति शर्मा को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होगा. सूत्रों के मुताबिक, आमिर ने इस शो को पहले ही साइन कर लिया है और इस हफ्ते के अंत तक इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे.

यह है शो की कहानी

इस प्रोडक्शन हाउस के साथ यह आमिर सलीम खान का तीसरा शो है. हालांकि इस खबर की पुष्टि अभी तक आमिर ने नहीं की है. शो की बात करें तो नमक इस्क का कहानी है एक चमचम नाम की लड़की की, जो डांसर है. चमचम शादी का ख्वाब देखती है लेकिन समाज का कोई परिवार उसे अपनाने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास उर्फ मोनालीसा इस शो में निगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी. हालांकि उनके किरदार की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. खबर ये भी है कि एक्टर विशाल आदित्य सिंह इस सीरियल में नजर आने वाले हैं. उनके नाम की भी पुष्टि अभी पूरी तरह से नहीं हुई है. नमक इस्क का सीरियल कलर्स टीवी चैनल पर आएगा. 

 

Advertisement
Advertisement