scorecardresearch
 

यहां पर पढ़ें कहां और कैसे देखें पीएम मोदी का मैन वर्सेज वाइल्ड स्पेशल शो?

बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पेशल मैन वर्सेज वाइल्ड शो टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शो को लेकर दुनियाभर में काफी बज़ देखने को मिल रहा है. शो के बारे में यहां पर पढ़िए पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी संग बेयर ग्रिल्स
नरेंद्र मोदी संग बेयर ग्रिल्स

बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पेशल मैन वर्सेज वाइल्ड शो टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शो को लेकर दुनियाभर में काफी बज़ देखने को मिल रहा है. सभी बेसब्री से इस शो के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे थे. शो के दौरान नरेंद्र मोदी ना सिर्फ एडवेंचर करते नजर आएंगे बल्कि बेयर ग्रिल्स के साथ पर्यावरण और जानवर संरक्षण को लेकर बातें करते भी दिखेंगे. शो के बारे में यहां पर पढ़िए पूरी डिटेल्स.

कब ऑन एयर होगा शो?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्पेशल मैन वर्सेज वाइल्ड का स्पेशल एपिसोड इंडिया में 12 अगस्त, 2019 को रात 9 बजे ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. ये शो दुनियाभर के 180 देशों में दिखाया जाएगा.

मैन Vs वाइल्ड: नरेंद्र मोदी संग बेयर ग्रिल्स के शो को लेकर क्या सोच रहे हैं अक्षय-अजय?

Advertisement

कितनी भाषाओं में दिखाया जाएगा शो?

भारत में ये शो 8 भाषाओं में दिखाया जाएगा. इसमें हिंदी, मराठी, मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और बंगाली भाषा शामिल हैं.

Man vs Wild की जहां हुई शूटिंग, वहां बजट में लें राइड्स-ट्रैकिंग का मजा  

कहां देख सकते हैं शो?

इस शो को रात 9 बजे डिस्कवरी इंडिया चैनल पर देखा जाएगा. जो लोग देश के बाहर हैं वे भी इस शो को डिस्कवरी चैनल पर देख सकेंगे. सभी चैनल्स की बात करें तो इसे डिस्कवरी, डिस्कवरी इंडिया, डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, डिस्कवरी तमिल, JEET प्राइम, JEET प्राइम एचडी, एनिमल प्लैनेट, एनिमल प्लैनेट एचडी वर्ल्ड, टीएलसी और टीएलसी एचडी वर्ल्ड पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.

तेज लहरों-तूफानों के बीच भी शांत रहे PM नरेंद्र मोदी, बेयर ग्रिल्स ने की तारीफ  

इस शो को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पेशल मैन वर्सेज वाइल्ड एपिसोड को अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप टाटा स्काई और एयरटेल टीवी एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर भी इसे देखा जा सकता है. बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस पर एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
Advertisement