scorecardresearch
 

गूगल सर्च इंडिया में साउथ स्टार निकला आगे, अल्लू अर्जुन-महेश बाबू को छोड़ा पीछे

साउथ इंडियन एक्टर विजय देवरकोंडा के लिए साल 2019 शानदार रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर साउथ के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन और महेश बाबू को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
विजय देवेराकोंडा
विजय देवेराकोंडा

साउथ इंडस्ट्री में विजय देवरकोंडा इन दिनों छाए हुए हैं. उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आ रही हैं इसके साथ उनकी स्टाइल को भी साउथ में काफी पसंद किया जा रहा है. विजय देवरकोंडा के लिए साल 2019 कई मायने में शानदार रहा. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म डियर कॉमोरेड को दर्शकों का खूब प्यार मिला. यही वजह है कि साल 2019 में वे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर बने हैं. उन्होंने साउथ के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन और महेश बाबू को भी पीछे छोड़ दिया है.

सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी वे छाए हुए हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स में काफी इजाफा हुआ है और उन्होंने इस मामले में अल्लू अर्जुन और महेश बाबू को भी पीछे छोड़ दिया है. अब विजय के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. वहीं उनकी तुलना में अल्लू अर्जुन के 4.6 और महेश बाबू के 3.8 फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा साल 2019 में उनकी पॉपुलर फिल्म अर्जुन रेड्डी का बॉलीवुड में रीमेक बना. कबीर सिंह के नाम से आई फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया. फिल्म साल 2019 में काफी चर्चा में रही इसी के साथ अर्जुन रेड्डी का जिक्र भी कई दफा सामने आया. कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और लोगों को भी फिल्म पसंद आई. हालांकि फिल्म कंट्रोवर्सी के घेरे में भी रही.

Advertisement

View this post on Instagram

Rowdy owns the Street. Styled by @harmann_kaur_2.0

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

वर्ल्ड फेमस लवर में करते दिखेंगे रोमांस

वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय की अगली फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर है. हाल ही में इसके पोस्टर्स जारी किए गए हैं. इसमें वे फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में राशी खन्ना, ऐश्वर्या राजेश, कैथरीन ट्रेसा और ईजाबेल लीटे शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने जगन्नाथ पुरी के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म जाह्नवी की पहली साउथ मूवी साबित होगी.

Advertisement
Advertisement