एक्टर वरुण धवन एक बार फिर पिता डेविड धवन के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिता के साथ पिछली बार जुड़वा 2 फिल्म में काम किया था. अब दोनों कुली नंबर 1 के रीमेक में काम करते नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. दोनों जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. अब चर्चा है कि कुली नंबर 1 के एक गाने को रीमेक के लिए रीक्रिएट किया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में फिल्म का आइकॉनिक सॉन्ग 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' को रीक्रिएट किया जाएगा. जानकारी के अनुसार फिलहाल इस बारे में मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह योजना अभी शुरुआती स्टेज पर है. जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि डेविड थाइलैंड की राजधानी में शूटिंग लोकेशन तलाश करने गए थे. वहां पर शूटिंग पूरी करने के बाद गोवा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी." रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का आइडिया हालांकि पहले जैसा ही है लेकिन शूटिंग बाहर की लोकेशन्स पर किए जाने से इसे एक पूरी तरह से नया फील मिलेगा.
इस साल अगस्त में फिल्म की शूटिंग शु्रू हो जाएगी. फिल्म में दो लड़कियों के बीच फंसे हुए कुली के प्लॉट को पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन स्क्रीनप्ले में तमाम ऐसी नई चीजें जोड़ी जा रही हैं जो देखने वालों को एक पूरी तरह से नया फील देंगी. फिल्म का प्रोडक्शन वाशू भगनानी और धवन्स कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म को 1 मर्ई, 2020 को रिलीज करने का फैसला किया है.