scorecardresearch
 

कुली नंबर 1 का यह पॉपुलर सॉन्ग होगा रीक्रिएट, डांस करेंगे वरुण-सारा!

एक्टर वरुण धवन एक बार फिर पिता डेविड धवन के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिता के साथ पिछली बार जुड़वा 2 फिल्म में काम किया था.

Advertisement
X
वरुण धवन, सारा अली खान, गोविंदा और करिश्मा कपूर
वरुण धवन, सारा अली खान, गोविंदा और करिश्मा कपूर

एक्टर वरुण धवन एक बार फिर पिता डेविड धवन के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिता के साथ पिछली बार जुड़वा 2 फिल्म में काम किया था. अब दोनों कुली नंबर 1 के रीमेक में काम करते नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. दोनों जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. अब चर्चा है कि कुली नंबर 1 के एक गाने को रीमेक के लिए रीक्रिएट किया जाएगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में फिल्म का आइकॉनिक सॉन्ग 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' को रीक्रिएट किया जाएगा. जानकारी के अनुसार फिलहाल इस बारे में मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं.  बताया जा रहा है कि यह योजना अभी शुरुआती स्टेज पर है. जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Stretch

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

🎼 music makes me loose control @ideeeyewear

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

When your director is so fit you gotta 🏋️‍♀️ @remodsouza pushing us all to be the hardest workers #SD3 #anewworld

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

हाल ही में वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि डेविड थाइलैंड की राजधानी में शूटिंग लोकेशन तलाश करने गए थे. वहां पर शूटिंग पूरी करने के बाद गोवा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी." रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का आइडिया हालांकि पहले जैसा ही है लेकिन शूटिंग बाहर की लोकेशन्स पर किए जाने से इसे एक पूरी तरह से नया फील मिलेगा.

इस साल अगस्त में फिल्म की शूटिंग शु्रू हो जाएगी. फिल्म में दो लड़कियों के बीच फंसे हुए कुली के प्लॉट को पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन स्क्रीनप्ले में तमाम ऐसी नई चीजें जोड़ी जा रही हैं जो देखने वालों को एक पूरी तरह से नया फील देंगी. फिल्म का प्रोडक्शन वाशू भगनानी और धवन्स कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म को 1 मर्ई, 2020 को रिलीज करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement