scorecardresearch
 

रोजाना DTC बसों से सफर करती थीं कविता कौशिक, ऐसी थी कॉलेज Life

टीवी शो FIR से मशहूर हुईं कविता कौशिक इन दिनों अपनी थिएटर परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में जी जान से जुटी हुई हैं. कविता ने एक में कहा कि जब वह FIR टीवी शो कर रही थीं, उस दौरान उन्हें कई थिएटर प्ले ऑफर किए गए थे. हालांकि बिजी शेड्यूल की वजह से वे प्ले नहीं कर सकीं.

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक

टीवी शो FIR से मशहूर हुईं कविता कौशिक इन दिनों अपनी थिएटर परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में जी जान से जुटी हुई हैं. कविता ने एक में कहा कि जब वह FIR टीवी शो कर रही थीं, उस दौरान उन्हें कई थिएटर प्ले ऑफर किए गए थे. हालांकि बिजी शेड्यूल की वजह से वे प्ले नहीं कर सकीं.

कविता ने अपने कॉलेज के दिनों को लेकर कहा कि रोज बस से सफर करके वह मजबूत बनी हैं. कविता ने हाल ही में नई दिल्ली में 'पजामा पार्टी' नाम का एक प्ले किया. कविता ने डेल्ही टाइम्स को बताया कि उन दिनों जब उन्हें बहुत ज्यादा थिएटर प्ले ऑफर हो रहे थे तब उन्हें इनके लिए पेट में गुदगुदी नहीं हो रही थी. लेकिन जब उन्हें ये प्ले दिया गया तो उन्हें स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आई और वह इसे करने से खुद को रोक नहीं सकीं.

Advertisement

कविता ने बताया कि दर्शकों को रियलिटी टीवी शोज से अपना ध्यान हटाने की जरूरत है. कविता ने कहा, "मैं इस पागलपन का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं जहां लोग एग्रेसिव कंटेंट वाले रियलिटी शोज करते जा रहे हैं."

View this post on Instagram

Messy tessy

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता ने कहा कि इस तरह के रियलिटी शो जनता द्वारा देखे जाने के लिए ठीक नहीं हैं. अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "कमला नगर के मोमोज, चाट और शॉपिंग उनकी जिंदगी हुआ करती थी. डीयू के दिनों में हम सभी दोस्तों की जेबें खाली हुआ करती थीं मन में सपने हुआ करते थे और दिल में ढेर सारे अरमान."

View this post on Instagram

Far away from drama n sound in the arms of the woods she will be found ❤️😍

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता कौशिक ने बताया कि हर रोज वह गाजियाबाद से सिविल लाइन्स तक सफर करती थीं. यह अपनी तरह की एक जंग हुआ करती थी. रोजाना बस से सफर करने ने उन्हें मजबूत बनाया है. इससे उन्होंने सीखा कि जिंदगी के सफर में किस-किस तरह के लोग मिलते हैं. ये वो वक्त था जब मैट्रो और कैब नहीं हुआ करती थीं.

Advertisement

कविता ने बताया कि उनके कॉलेज की जिंदगी बहुत ही दिलचस्प थी.

Advertisement
Advertisement