द कपिल शर्मा शो में इस शनिवार टीवी के ऐतिहासिक शो रामायण के कलाकार कॉमेडी किंग के मेहमान होंगे. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहिरी से मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. वीडियो का एक हिस्सा काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें कपिल अरुण से उस दौर का उनका अनुभव पूछते हैं.
कपिल शर्मा अरुण गोविल से पूछते हैं कि जहां भी आप जाते थे तो लोग आपकी ही आरती करना शुरू कर देते थे. तो सर आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आता होगा ना कि 'अपुन इच भगवान है'. कपिल शर्मा की इस बात पर सभी खिलखिला कर हंस देते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
इसके बाद कपिल शर्मा अरुण को बताते हैं कि मेरी ये आपसे दूसरी मुलाकात है. पहली आपको याद नहीं होगी. कपिल ने बताया कि जो एयरपोर्ट पर जो बस आपको आपके एयरक्राफ्ट तक लेकर जाती है मैं उस बस में बैठा हुआ था. अचानक वहां अरुण जी आए. तो मेरे मन में इतना प्रभाव आ गया कि 'प्रभु' और मैं खड़ा ही हो गया.
दिलजीत और इवांका के बीच में आए मनोज वाजपेयी, बोले 'हम हैं सब पर भारी'
बिग बॉस के बाद फिर साथ आए हिमांशी-आसिम, नेहा कक्कड़ संग जमेगी जोड़ी
शूट के बारे में पूछा खुजली वाला सवाल-
कपिल शर्मा रामायण की शूटिंग के बारे में बात करते हुए अरुण गोविल से पूछते हैं कि सर आपको उस वक्त लगता नहीं था कि इतनी सारी चीजें पहनने पर खुजली हो रही है तो तीर निकाल कर ही खुजली कर लें. इसका मजेदार जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा कि बिलकुल ऐसा होता था और कुछ वक्त बाद तो उन कपड़ों को देख कर ही खुजली होने लगती थी.