scorecardresearch
 

संजय दत्त संग रिश्ते पर बोलीं मान्यता दत्त, बताया दोस्त से कैसे बने हमसफर

कपिल के शो में मान्यता दत्त ने बताया कि संजय दत्त ने उन्हें प्रपोज किया था. दोनों पहले तीन साल तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे. इसके बाद उन्होंने ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, संजय दत्त और मान्यता दत्त (फोटो: इंस्टाग्राम)
कपिल शर्मा, संजय दत्त और मान्यता दत्त (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की नई फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें वह एक बाहुबली नेता के रूप में नजर आएंगे. फिल्म की प्रोड्यूसर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त हैं. इन दिनों संजय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. इस दौरान उनकी पत्नी मान्यता और फिल्म की अन्य स्टार कास्ट अली फजल, सत्यजीत दुबे, अमायरा दस्तूर भी मौजूद रहे. शो में मान्यता ने संजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बातें बताईं.

कपिल के शो में मान्यता दत्त ने बताया कि वह संजय दत्त ने उन्हें प्रपोज किया था. दोनों पहले तीन साल तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे. इसके बाद उन्होंने ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. मान्यता ने कहा कि संजय को खाना बनाना बहुत पसंद हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है तो वह फैमिली के साथ खाना बनाते हैं. इसके अलावा मान्यता ने अपने बारे में बताया कि वह जल्दी गुस्सा हो जाती हैं, क्योंकि संजय उन्हें दिन में 50 बार बुलाते हैं जिससे वह काफी परेशान हो जाती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Get ready for the biggest dose of #fun n #laughter with the star cast of #prassthanam 😂🤣 on #TheKapilSharmaShow stay tuned 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Time pass on set 🤪 #prasthanam on #tkss #TheKapilSharmaShow #comedy #fun #laughter #masti #weekend #saturday #sunday 📺🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

#team #prasthanam @duttsanjay @maanayata @chunkypanday @alifazal9 @amyradastur93 @satyajeetdubey on #TheKapilSharmaShow tonight 9:30 pm at @sonytvofficial #weekend #comedy #fun #laughter #relax 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बातचीत के दौरान मान्यता ने संजय के साथ पर्सनल ही नहीं प्रोफेशनल बॉन्डिंग के बारे में भी बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान संजय उन्हें बहुत तंग करते हैं. वह शूटिंग में देर होने के कारण अक्सर घर लेट पहुंचते हैं और कई बार ऐसे प्रैंक करते हैं जिस पर उन्हें बहुत गुस्सा आता है.

बता दें संजय दत्त पिछली बार कलंक फिल्म में नजर आए थे. यह फिल्म इसी साल 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन जैसे सितारों ने काम किया था. अब संजय एक प्रभावशाली रोल लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement