scorecardresearch
 

Sooraj Pancholi की ट्विटर पर वापसी, अरमान मलिक ने किया स्वागत

एक्टर Sooraj Pancholi की ट्विटर पर वापसी हो गई है. पिछले साल उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था. अकाउंट डिलीट करने का कारण अपने पिता-अभिनेता आदित्य पंचोली और एक्ट्रेस कंगना रनोट के बीच हुआ विवाद था.

Advertisement
X
सूरज पंचोली
सूरज पंचोली

अभिनेता सूरज पंचोली ट्विटर पर लौट आए हैं. पिछले साल अपने पिता-अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनोट के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था. ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार. मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है. ट्विटर पर वापसी से अच्छा लग रहा है. आप लोगों को बहुत याद किया."

ट्विटर पर वह 'सूरज पंचोली' के नाम से हैं. वहीं सिंगर अरमान मलिक ने ट्विटर पर एक्टर का स्वागत करते हुए कहा कि हीरो वापस आ गया है. अरमान ने ट्वीट कर लिखा, "ट्विटर पर हीरो की वापसी. उन्हें फॉलो करें." बता दें कि अरमान मलिक सूरज की पहली फिल्म 'हीरो' का 'मैं हूं हीरो तेरा' गा चुके हैं.

सूरज ने साल  2017 में उस वक्त ट्विटर से दूरी बना ली थी. जब कंगना ने उनके पिता आदित्य पंचोली पर शुरुआती दिनों में उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Back on twitter guys ! Here it is 😊🙏🏼

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

कंगना के आरोप सूरज के लिए समस्या बने क्योंकि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें और उनकी बहन सना को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सूरज और सना, आदित्य और अभिनेत्री जरीना वहाब की संतानें हैं.

View this post on Instagram

#VelvetOnPoint @leepakshiellawadi

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो सूरज की डेब्यू फिल्म हीरो थी. इस फिल्म में आथिया शेट्टी उनके अपोजिट रोल में थी. अथिया की भी ये डेब्यू फिल्म थी. इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. फैंस को फिल्म खास पसंद नहीं आई थी.

Advertisement
Advertisement