अभिनेता सूरज पंचोली ट्विटर पर लौट आए हैं. पिछले साल अपने पिता-अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनोट के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था. ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार. मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है. ट्विटर पर वापसी से अच्छा लग रहा है. आप लोगों को बहुत याद किया."
ट्विटर पर वह 'सूरज पंचोली' के नाम से हैं. वहीं सिंगर अरमान मलिक ने ट्विटर पर एक्टर का स्वागत करते हुए कहा कि हीरो वापस आ गया है. अरमान ने ट्वीट कर लिखा, "ट्विटर पर हीरो की वापसी. उन्हें फॉलो करें." बता दें कि अरमान मलिक सूरज की पहली फिल्म 'हीरो' का 'मैं हूं हीरो तेरा' गा चुके हैं.
सूरज ने साल 2017 में उस वक्त ट्विटर से दूरी बना ली थी. जब कंगना ने उनके पिता आदित्य पंचोली पर शुरुआती दिनों में उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
View this post on Instagram
Hello sab log! So here’s the first tweet from my official handle!! Feels good to be back on twitter!! Missed u guys! 😊🙌🏽 #SPBackOnTwitter
— Sooraj Pancholi (@Sooraj9pancholi) December 22, 2018
Broo bro!! Thank u soo much!! Love u always 😊🙌🏽 https://t.co/XudOWvmy43
— Sooraj Pancholi (@Sooraj9pancholi) December 22, 2018
कंगना के आरोप सूरज के लिए समस्या बने क्योंकि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें और उनकी बहन सना को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सूरज और सना, आदित्य और अभिनेत्री जरीना वहाब की संतानें हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सूरज की डेब्यू फिल्म हीरो थी. इस फिल्म में आथिया शेट्टी उनके अपोजिट रोल में थी. अथिया की भी ये डेब्यू फिल्म थी. इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. फैंस को फिल्म खास पसंद नहीं आई थी.