scorecardresearch
 

श्रेयस तलपड़े की पत्नी का नाम लेकर फ्रॉड कर रहा था शख्स, एक्टर ने बताया पूरा माजरा

एक्टर श्रेयस तलपड़े फिलहाल बॉलीवुड में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वे अनचाहे कारणों से विवादों में रहते हैं. दरअसल, एक्टर श्रेयस ने हाल ही में बताया है कि कोई उनकी पत्नी के नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर जालसाजी कर रहा है.

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़़े
श्रेयस तलपड़़े

एक्टर श्रेयस तलपड़े फिलहाल बॉलीवुड में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वे अनचाहे कारणों से विवादों में रहते हैं. दरअसल, एक्टर श्रेयस ने हाल ही में बताया है कि कोई उनकी पत्नी के नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर जालसाजी कर रहा है. श्रेयस ने आरोप लगाया कि जो शख़्स उनकी पत्नी का इस्तेमाल कर रहा है वो अपने आपको अमेजॉन का कास्टिंग हेड बताता है.

श्रेयस ने इस बारे में कहा कि मैं और मेरी पत्नी दीप्ति हैरान रह गए थे जब हमें इस बारे में पता चला था. एक दोस्त ने हमें स्क्रीनशॉट्स भेजे थे और एक इम्पोस्टर में दीप्ति की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. ये हमारे लिए काफी डिस्टर्बिंग था.

View this post on Instagram

A NAP in between shots is always a GOOD idea😴 #Throwback to #WillYouMarryMe? With my dear one @celinajaitlyofficial 🥰 #throwbackthursday #tbt

Advertisement

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27) on

श्रेयस ने आईएनएस से कहा कि मैं चाहता हूं कि लोगों को इस बारे में पता होना चाहिए. दीप्ति एक स्वतंत्र प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई हैं लेकिन वे अमेजॉन की कास्टिंग डायरेक्टर नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि कोई भी इस इंसान के चलते धोखा नहीं खाएगा. गौरतलब है कि श्रेयस की वाइफ दीप्ति का नाम इस्तेमाल कर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के अऩुसार, इस फ्रॉड शख्स ने अपने आपको सोशल मीडिया पर दीप्ति बताया है और वो लोगों से उनके प्रोफाइल मांग रही है. वर्कफ्रंट की बात की जाए तो दीप्ति ने कुछ मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उनकी फिल्मों में पोस्टर बॉयज, बाजी और सनई चौघड़े जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं श्रेयस कुछ समय पहले सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नज़र आए थे.

Advertisement
Advertisement