scorecardresearch
 

टूटा पार्थ-एरिका का रिश्ता, टीवी के लव बर्ड्स के ब्रेकअप की चर्चा

कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों प्रेरणा और अनुराग दोनों ही एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. शो में इन दिनों अनुराग और प्रेरणा दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई हैं.

Advertisement
X
पार्थ-एरिका
पार्थ-एरिका

कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों प्रेरणा और अनुराग दोनों ही एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. शो में इन दिनों अनुराग और प्रेरणा दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई हैं. शो का यही प्लॉट र‍ियल लाइफ में भी अनुराग और प्रेरणा का किरदार निभा रहे एक्टर्स पार्थ-एरिका की लाइफ में चल रहा है.

स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताब‍िक लव बर्ड्स पार्थ-एरिका का ब्रेकअप हो गया है. दोनों बीते द‍िनों रोमांट‍िक वेकेशन पर नजर आए, लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली हैं. ब्रेकअप किस वजह से हुआ है ये बात तो सामने नहीं आई है. लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच आई दूरी की खबरों ने फैंस को अपसेट कर दिया है.

पार्थ-एरिका सोशल मीडिया पर रोमांट‍िक केमिस्ट्री शेयर करते आए हैं. बीते दिनों ज्यूरिक स्पेशल एपिसोड के लिए कसौटी की पूरी टीम मस्ती करते नजर आई.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

View this post on Instagram

Mere doh anmol macchiyan ⠀ #goodmorning #inlovewithswitzerland #travel #travelblogger #travelling #travelgram #bloggergirl #ericafernandes #ejf #fish

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

शो के करंट प्लॉट की बात करें तो शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका, मिस्टर बजाज के बाद नए विलेन की एंट्री होने वाली है. शो में आने वाली इस लेडी विलेन का मकसद प्रेरणा की जिंदगी को मुश्किल बनाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को और मलासेदार बनाने के लिए मिस्टर बजाज की बुआ की एंट्री होने वाली है. मिस्टर बजाज की बुआ का रोल दिग्गज अदाकारा अलका अमीन निभाएंगी. अलका शो में प्रेरणा की जिंदगी नर्क बनाने आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement