राजकुमार गुप्ता की 'घनचक्कर' में संजय दत्त को इमरान हाशमी और विद्या बालन के साथ एक कैमियो करना था. फिल्म में उन्हें संजय दत्त ही बनना था. लेकिन संजय के पास शूटिंग के लिए समय न होने की वजह से इस सीन को शूट करना संभव नहीं है.
संजू बाबा को सीन में संजय दत्त ही बनना था तो राजकुमार किसी और को भी कास्ट नहीं कर सकते हैं. ऐसे में उन्होंने इस सीन को ही फिल्म से हटाने का फैसला कर लिया है.
राजकुमार कहते हैं, 'यह सच है कि मैंने घनचक्कर से उस सीन को हटा दिया है, जिसमें संजय दत्त को नजर आना था. यह सीन उन्हीं के साथ संभव था लेकिन मुझे लगा कि हम इसे अभी शूट नहीं कर सकेंगे.'
इस तरह उनके बिना सीन के कोई मायने नहीं थे. यह सिचुएशन सीन था. अब यह फिल्म में नहीं है. 'घनचक्कर' 28 जून को रिलीज हो रही है.