scorecardresearch
 

फादर्स डे पर बच्चों को काफी मिस कर रहे हैं संजय दत्त, कही ये बात

इंटरनेशनल फ्लाइट्स ना चलने के चलते मान्यता और उनके बच्चे अब भी दुबई में ही मौजूद हैं वही संजय दत्त मुंबई में मौजूद हैं. फादर्स डे के मौके पर संजू अपने बच्चों को काफी मिस कर रहे हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त अपने परिवार के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
संजय दत्त अपने परिवार के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को देशभर में लागू किया गया था. जो भी शख्स जहां भी मौजूद था, उधर ही होकर रह गया. संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और उनके बच्चे शाहरान दत्त और इकरा दत्त भी लॉकडाउन से ठीक पहले दुबई में थे. इंटरनेशनल फ्लाइट्स ना चलने के चलते वे अब भी दुबई में ही मौजूद हैं वही संजय दत्त मुंबई में मौजूद हैं. फादर्स डे के मौके पर संजू अपने बच्चों को काफी मिस कर रहे हैं.

फादर्स डे पर हमेशा स्पेशल फील कराते हैं बच्चे: संजय दत्त

संजय दत्त ने कहा कि 'हर साल मेरे बच्चे फादर्स डे को ज्यादा से ज्यादा स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. वे अपने हाथों से गिफ्ट्स और कार्ड्स बनाते हैं और मुझे स्पेशल फील कराते हैं. हम लोग हमेशा हर साल ये सुनिश्चित करते है कि हमें साथ लंच करना है जिसमे सबका पसंदीदा खाना होता है. वे हर साल कुछ अलग करने की कोशिश भी करते हैं. पिछले साल बच्चों ने मेरे लिए घर पर ही एक ड्रामा तैयार किया था. वो मेरे लिए काफी यादगार था.'

Advertisement

View this post on Instagram

Staying fit is very important especially during this time. So eat well, stay healthy & keep exercising. #QuarantineWorkout #HealthyAtHome #WorkoutAtHome #StayHomeStaySafe

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

वही मान्यता ने कहा कि 'मैं जानती हूं कि संजू एक ऐसे प्रोफेशन में हैं जहां उनके लिए समय निकालना काफी मुश्किल होता है. इसके बावजूद वे फैमिली के लिए हमेशा टाइम निकलते हैं चाहे उनकी बैक टू बैक शूटिंग क्यों न चल रही हो. मुझे कभी नहीं लगा कि संजू के पास हमारे लिए टाइम नहीं है. इकरा और शाहरान पर तो वो जान छिड़कते हैं.'

View this post on Instagram

To the strong and powerful women who never stop teaching and inspiring me. It's your day not just today, but every single day. Thank you Trishala, Iqra, Mom & Maanayata for always making me the best version of myself. Love you all so much ❤ #WisdomFromWomen #WomensDay2020

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

उन्होंने आगे कहा कि 'संजू जब दूर होते हैं तो हमेशा वीडियो कॉल या फोन पर बच्चों से बात करते हैं. बदकिस्मती से संजू अकेले मुंबई में है और हम यहाँ दुबई में. लेकिन मुझे पता है कि ये कुछ दिनों की दूरियां मायने नहीं रखती हैं. हम हमेशा फोन के सहारे एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं. वे दूर रह कर भी मेरी और बच्चों के डेली रूटीन का ख्याल रखते है और ये सुनिश्चित करते हैं कि वे हमारे साथ हैं.'

Advertisement
Advertisement