कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को देशभर में लागू किया गया था. जो भी शख्स जहां भी मौजूद था, उधर ही होकर रह गया. संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और उनके बच्चे शाहरान दत्त और इकरा दत्त भी लॉकडाउन से ठीक पहले दुबई में थे. इंटरनेशनल फ्लाइट्स ना चलने के चलते वे अब भी दुबई में ही मौजूद हैं वही संजय दत्त मुंबई में मौजूद हैं. फादर्स डे के मौके पर संजू अपने बच्चों को काफी मिस कर रहे हैं.
फादर्स डे पर हमेशा स्पेशल फील कराते हैं बच्चे: संजय दत्त
संजय दत्त ने कहा कि 'हर साल मेरे बच्चे फादर्स डे को ज्यादा से ज्यादा स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. वे अपने हाथों से गिफ्ट्स और कार्ड्स बनाते हैं और मुझे स्पेशल फील कराते हैं. हम लोग हमेशा हर साल ये सुनिश्चित करते है कि हमें साथ लंच करना है जिसमे सबका पसंदीदा खाना होता है. वे हर साल कुछ अलग करने की कोशिश भी करते हैं. पिछले साल बच्चों ने मेरे लिए घर पर ही एक ड्रामा तैयार किया था. वो मेरे लिए काफी यादगार था.'
View this post on Instagram
वही मान्यता ने कहा कि 'मैं जानती हूं कि संजू एक ऐसे प्रोफेशन में हैं जहां उनके लिए समय निकालना काफी मुश्किल होता है. इसके बावजूद वे फैमिली के लिए हमेशा टाइम निकलते हैं चाहे उनकी बैक टू बैक शूटिंग क्यों न चल रही हो. मुझे कभी नहीं लगा कि संजू के पास हमारे लिए टाइम नहीं है. इकरा और शाहरान पर तो वो जान छिड़कते हैं.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि 'संजू जब दूर होते हैं तो हमेशा वीडियो कॉल या फोन पर बच्चों से बात करते हैं. बदकिस्मती से संजू अकेले मुंबई में है और हम यहाँ दुबई में. लेकिन मुझे पता है कि ये कुछ दिनों की दूरियां मायने नहीं रखती हैं. हम हमेशा फोन के सहारे एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं. वे दूर रह कर भी मेरी और बच्चों के डेली रूटीन का ख्याल रखते है और ये सुनिश्चित करते हैं कि वे हमारे साथ हैं.'