एक्ट्रेस समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. अब समीरा और उनके पति आकाश वर्दे एक बार फिर नन्हें मेहमान का घर में स्वागत करने को तैयार है. दूसरी बार मां बनने से पहले समीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पहली प्रेग्नेंसी के एक्सपीरिएंस शेयर किए थे. उन्होंने बताया था कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल भरा था.
IANS से एक बातचीत में समीरा रेड्डी ने कहा था कि जब वह अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थी तो सभी से अलग हो गई थी. यह उनके लिए सबसे बुरा दौर था जब वह अपने बॉडी टर्म के हिसाब से सब कुछ सोच रही थीं. और प्रेग्नेंसी का वह दौर उनके लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि वे सभी से अलग हो गई थी. पहली प्रेग्नेंसी के वक्त समीरा का वजन काफी बढ़ गया था.
बेटे हंस के जन्म के बाद भी समीरा काफी वजनी थी. उन्होंने कहा कि "मैं सेक्सी सैम से यह बन गई थी. मेरा वजन 32 किलो बढ़ गया था और मैं खुद को पहचान नहीं पा रही थी. मैं पूरी तरह से उलझ गई थी."
View this post on Instagram
बता दें कि समीरा ने 12 जुलाई को मुंबई स्थित बीम्स मल्टी-स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में सुबह बेटी को जन्म दिया है. यह उनके और अक्षय का दूसरा बच्चा है. बेटी से बड़ा उनका तीन साल का बेटा हंस वर्दे है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर समीरा रेड्डी काफी एक्टिव थीं. उन्होंने हाल ही में अंडरवाटर फोटोशूट भी कराया था. समीरा सोशल मीडिया पर हमेशा अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. उनकी सेहत को देखकर उनके फैंस भी आश्चर्यचकित थे.
View this post on Instagram
पिछले दिनों समीरा ने बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अंडरवाटर शूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों के साथ समीरा ने लिखा था "मैं अपने नौवें महीने में बंप की खूबसूरती को सेलिब्रेट करना चाहती थी. ऐसे समय में जब हम सबसे ज्यादा कमजोर, थके हुए, डरे हुए, उत्साहित और अपने सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत महासूस करते हैं."
"मैं इसे आप लोगों के साथ साझा करना चाहती हूं और मुझे पता है कि सकारात्मकता प्रतिध्वनित होगी, क्योंकि हम सभी अपनी जिंदगी के अलग-अलग स्टेज में यूनीक आकार के साथ हैं और हमें खुद को हर लेवल पर स्वीकार और प्यार करना चाहिए."
View this post on Instagram
Advertisement
समीरा ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के वक्त उनका 32 किलो वजन बढ़ गया था. वे खुद में उलझ कर रह गई थीं. हालांकि इस बार समीरा ने बढ़े हुए वजन के साथ भी बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय करते हुए नजर आईं.