फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में ज्यादातर कैटेगरी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को पुरस्कार दिए जाने से सोशल मीडिया पर रोष दिख रहा है. नाराज लोगों ने फिल्मफेयर अवॉर्डस को Fixed करार दिया है. लोग ट्विटर पर #BoycottFilmfare ट्रेंड करा रहे हैं. इस बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
सलमान खान ने अवॉर्ड शोज को कहा था Stupid
वीडियो में सलमान अवॉर्ड शोज को बेवकूफाना बता रहे हैं. एक इंटरव्यू में सलमान खुलकर अवॉर्ड शोज को ट्रोल कर रहे हैं. सलमान ने कहा कि वे ऐसे किसी भी अवॉर्ड शो में जाकर सम्मान लेना पसंद नहीं करेंगे. वीडियो में दबंग खान ने इन अवॉर्ड शोज की रियलिटी सामने लाते हुए कहा था- ''मैं फिल्मफेयर और इसके जैसे बेवकूफाना अवॉर्ड शोज में ना ही जाऊंगा और ना इन्हें लूंगा.''
बिग बॉस 13 का ऑफर ठुकरा कर बेहद 2 में किया काम, क्या शिविन नारंग को है अफसोस?
OMG Salman speaking the TRUTH YAS 🙌🙌 #FilmfareAwards2020 #FilmfareAwards #BoycottFilmFare #BoycottFilmfareAwards pic.twitter.com/lVaCuZafzn
— Akanksha ☕ (@akankshabhatt3) February 17, 2020
सलमान ने कहा था- ''3-4 अवॉर्ड्स के लिए मुझे कॉन्टैक्ट किया गया लेकिन मैं इन अवॉर्ड्स को नहीं लेना चाहता हूं. नेशनल अवॉर्ड मिले तो ये बेशकीमती सम्मान है. नेशनल अवॉर्ड के लिए मैं जरूर जाऊंगा. लेकिन मैं किसी मैगजीन के अवॉर्ड शोज में नहीं जाऊंगा, जिनका बिजनेस हमारी खबरों की वजह से चल रहा है. स्टार्स के इंटरव्यू पर ये मैगजीन चल रही है और वो ही आपको बुलाकर कहते हैं कि हम आपको अवॉर्ड देंगे. आप आकर अवॉर्ड शो में परफॉर्म करो.''
''हम वहां पागलों की तरह सूट-बूट में बैठे हैं और अवॉर्ड ले रहे हैं. ये तो ऐसा है कि कल को मेरा ड्राइवर, नौकर और मेकअप मैन आएगा और कहेगा- बाबा, आज हम तुमको अवॉर्ड देते हैं. ये बेवकूफी भरी बात है.'' सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अवॉर्ड शोज की असलियत सामने लाने के लिए फैंस दबंग खान की तारीफ कर रहे हैं.
राखी सावंत ने शहनाज गिल पर क्यों लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- ये नाइंसाफी है
हालांकि अब सलमान का अवॉर्ड शोज के प्रति ऐसा रुख नहीं है. आजकल सलमान खान ज्यादातर अवॉर्ड शोज को अटेंड करते हैं. वे इन शोज में परफॉर्म भी करते हैं. हाल ही में असम में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी सलमान खान ने शिरकत की थी.