scorecardresearch
 

DJ, VJ, राइटर, डायरेक्टर, सही मायनों में ऑलराउंडर है ये सैक्रेड गेम्स एक्टर

उनका टैलेंट सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि वे सही मायनों में बॉलीवुड के ऑलराउंडर कहे जा सकते हैं.

Advertisement
X
ल्य़ुक केनी सोर्स नेटफ्लिक्स
ल्य़ुक केनी सोर्स नेटफ्लिक्स

सैक्रेड गेम्स के फैंस इस सीरीज़ में एक चेहरे को देखकर जरूर चौंके होंगे. एक डार्क और नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले ल्यूक केनी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया आई थी. खास बात ये है कि ल्यूक बेहद कम फिल्मों और वेबसीरीज़ में नजर आते हैं लेकिन अपनी हर परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं. उनका टैलेंट सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि वे सही मायनों में बॉलीवुड के ऑलराउंडर कहे जा सकते हैं.

ल्यूक केनी का जन्म कलकत्ता में हुआ था. वे जब 3 महीने के थे तो उनका परिवार मुंबई आ गया था. ल्यूक के परदादा आयरिश थे. वे आयरलैंड से बर्मा शिफ्ट हो गए थे जहां ल्यूक के दादा का जन्म हुआ था. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उनके दादा दिल्ली आ गए थे जहां उन्होंने एक ब्रिटिश महिला से शादी रचाई थी. ल्यूक के पिता का जन्म दिल्ली में ही हुआ था.  

Advertisement

View this post on Instagram

Sun le tu acche se dar ja ab marne se. #SacredGames2, premieres 15 August, only on @netflix_in.

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

इसके बाद ये फैमिली कलकत्ता शिफ्ट हुई थी. ल्यूक के नाना नानी इटैलियन हैं. ल्यूक छोटे ही थे जब उनके मां-बाप ने तलाक ले लिया था. ल्यूक आयरिश-इटैलियन और ब्रिटिश हैं लेकिन उनका जन्म और परवरिश भारत में हुई है. उनके दादा और पिता म्यूजिशियन थे. उनका बचपन मुंबई में ही गुजरा. उन्होंने म्यूजिक के चलते अपनी कॉलेज एजुकेशन छोड़ दी थी.

साल 1993 से 1995 तक उन्होंने डीजे के तौर पर काम किया. साल 1995 में ही वे म्यूजिक चैनल Channel V पर वीजे बने. ल्यूक इसी के साथ भारत के पहले मेल वीजे बने थे. साल 1997 में उन्होंने कैजाद गुस्ताद की फिल्म बॉम्बे बॉयज़ में काम किया था. इस फिल्म में वे एक रॉक बैंड को लीड करते दिखे थे.

साल 1998 से लेकर 2008 तक वे चैनल वी के हेड ऑफ म्यूजिक प्रोग्रामिंग रहे. उन्होंने साल 2005 में एक फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में पूरब कोहली और संध्या मृदुल ने काम किया था. इस फिल्म का नाम 13 फ्लोर था. महज 80 मिनट की इस फिल्म में केवल दो एक्टर्स थे जो एलिवेटर में फंस जाते हैं. ये फिल्म कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Jise bhagwaan se darr nahi lagta, woh bandook se kya ghanta daregi?

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

साल 2006 में उन्होंने तीन म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किए थे. उन्होंने इसके बाद 2008 में आई अभिषेक कपूर की फिल्म रॉक ऑन में रॉब का किरदार निभाया था. वे अखबारों में साप्ताहिक म्यूजिक कॉलम भी लिखते रहे हैं. साल 2008 में उन्होंने महान कवि और 60 के दशक  के रॉकस्टार जिम मॉरिसन को श्रद्धांजलि देने के लिए बैंड बनाया था और मुंबई के ब्लू फ्रॉग में कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था. इसके बाद वे इक्का-दुक्का फिल्मों में ही नज़र आए लेकिन सेक्रेड गेम्स में अपनी पावरफुल भूमिका से वे एक बार फिर चर्चा बटोरने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement
Advertisement