बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के ब्रेक-अप की अटकलों के बीच रोहमन ने अब इस पर खुलकर बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए उनके रिलेशनशिप का वर्तमान स्टेटस बताया है. बता दें कि दोनों के ब्रेकअप को लेकर काफी शोर मचा हुआ था. इसके पीछे रोहमन के कुछ इंस्टा स्टोरीज वजह बने हुए थे.
दरअसल पिछले दिनों रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की थी जिससे उनके ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि अब रोहमन ने दूसरी स्टोरी पोस्ट कर बताया है कि उनके बीच कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है. उनके ब्रेकअप से जुड़ी सभी बातें महज अफवाह है.

रोहमन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने सुष्मिता और उनकी बेटी रेनी के साथ एक वीडियो भी पोस्ट की है. दूसरी स्टोरी में रोहमन ने उनके ब्रेकअप की अफवाहों पर हैशटैग लगाया है. उन्होंने अपने रिलेशन का और भी पुख्ता सबूत देने के लिए सुष्मिता की फोटो पर कमेंट किया है. इस फोटो में सुष्मिता एक बच्चे को गोद में लिए हुए है. रोहमन ने लिखा है 'मेरी बेबी एक बेबी के साथ'. खैर, रोहमन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी ब्रेकअप के अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा की गोवा में शादी हुई. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. लोगों ने उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया था. इस दौरान सुष्मिता और रोहमन ने भी न्यूलीवेड कपल के लिए डांस परफॉर्म किया था.