रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणवीर ने एक घूसखोर पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है. फिल्म के प्रमोशन के लिए रविवार को टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, "सिंबा फिल्म बानाने का आइडिया उस समय आया जब मैं दक्षिण भारत का एक फिल्म देख रहा था. तभी सोचा कि इसी तरह से फिल्म बनानी चाहिए. यही वजह है कि मैंने फिल्म सिंबा बनाई.
रोहित ने कहा कि सिंबा फिल्म में रणवीर के अलावा कोई दूसरा अभिनेता काम नहीं कर सकता था. उधर रणवीर ने भी बातों के दौरान कहा, "यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है. सिंबा में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे रायपुर सिंबा के प्रचार के साथ-साथ मौज-मस्ती करने आए हैं."
View this post on Instagram
इस मौके पर एक्टर सोनू सूद ने कहा, "मैं तो रायपुर आता-जाता रहता हूं. सिंबा फिल्म में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है." सिंबा फिल्म के प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे रणवीर, सारा, सोनू और रोहित अंबुजा मॉल में खरीदी करने आए लोगों के साथ झूमे. इसके साथ ही रणवीर और सारा ने सिंबा फिल्म के गानों पर लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया. रणवीर और सारा अली खान ने आंख मारे सॉन्ग पर डांस किया.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म निर्देशक रोहित और बाकी स्टार कास्ट इसे प्रमोट करने के लिए हाल ही में रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी पहुंची थी. शो पर सभी ने जमकर मस्ती की और सलमान खान के साथ गेम्स खेले. सिंबा तमिल फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है और यह रणवीर सिंह की ड्रीम फिल्म है. रणवीर खुद यह बात कह चुके हैं कि वह अरसे से रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहते थे.
View this post on Instagram