scorecardresearch
 

'हेलो कौन' के बाद रितेश पांडे का एक और धमाका, 2 करोड़ बार देखा गया उनका ये रोमांटिक भोजपुरी गाना

Bhojpuri Video: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का एक और धामाकेदार गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल हैं... '30 जनउरी'.

Advertisement
X
Ritesh Pandey Hello Kaun, 30 Janauri video Song
Ritesh Pandey Hello Kaun, 30 Janauri video Song

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का एक और धामाकेदार गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल हैं... '30 जनउरी'. इस गाने में रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है. वहीं, विशाल भारती ने इसे लिखा है और आशिष वर्मा इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं.

रितेश पांडे के गाने सोशल मीडिया पर इस समय धमाल मचा रहे हैं. वो अपने हर नए गाने से लाखों हिट्स बटोर रहे हैं. इस गाने को भी यू-ट्यूब पर 20,171,431 व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि उनका गाना 'हेलो कौन' सुपरहिट रहा था.

देखें उनके '30 जनउरी' गाने का वीडियो...

रितेश पांडे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से हैं. लेकिन 'हेलो कौन', 'गोरी तोर चुनरी' और 'पियवा से पहिले हमार रहलू' गाने के बाद उनका कद अचानक बढ़ गया. उनकी फैन्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी. यही कारण है कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं.

Advertisement

उनके हेलो कौन गाने को अभी तक 45 कोरड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं भोजपुरी इस गाने के आधार पर कई और गाने बन चुके हैं. इसे उन्होंने स्नेहा उपाध्याय के साथ मिलकर गाया है. इस गाने का म्यूजिक भी आशिष वर्मा ने ही दिया है.

देखें रितेश पांडे का हिट गाना 'हेलो कौन'...

Advertisement
Advertisement