कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह से फिल्मी सितारे लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है. स्टार्स लॉकडाउन में सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं. जहां एक तरफ वे प्रशंसकों को एंटरटेन करने का काम कर रहे हैं इसी के साथ दूसरी तरफ वे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं. इस लिस्ट में रवीना टंडन का नाम भी शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन कोरोना वायरस का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर्स के साथ की जा रही बदसलूकी से काफी निराश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम नाम से एक कैंपेन शुरू किया है. इस कैंपेन के जरिए वे लोगों से विनती कर रही हैं कि वे अपने आस-पास ये सुनिश्चित करें कि किसी भी डॉक्टर के साथ हिंसा या बदसलूकी ना की जाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लेख के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है.
View this post on Instagram
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है स्टैंड बाई आवर वॉरियर्स. कैप्शन में रवीना ने लिखा- नमस्ते दोस्तों! उम्मीद करती हूं कि कोरोना महामारी के दौरान आप और आपके परिवार सुरक्षित हैं और अच्छे स्वास्थ्य में हैं. इस दौर में, जब हम सब एकजुट हो कर इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं मेरी आप से गुजारिश है कि हम कुछ समय निकाल कर उन तमाम डाक्टरों, नर्सों और अन्य हेल्थ वर्कर्स के बलिदान और समर्पण को भी याद करें जो अपनी जान पर खेल कर हमारी जान बचाने में दिन रात एक कर रहें हैं.
मिलिंद सोमन के इंटीमेट सीन्स देख ऐसा था पत्नी अंकिता का रिएक्शन
उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक, मदद को आगे आई मुंबई पुलिस
डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए उठनी चाहिए आवाज
ऐसे बहुत हेलथ वर्कर्स हैं जिन्हें अपनी सोसाइटीज में, मोहल्लों में और सरेआम आलोचना और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. मेरी आप सब से ये निवेदन है कि हमारे डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ ऐसी किसी भी हरकत को आप अपने स्तर पर रोकें. अगर हम कुछ और नहीं कर सकते तो कम से कम, हम उन लोगों की सुरक्षा के लिए आवाज उठा सकते हैं, जो अपनी जान दांव पर लगाकर हमें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आपका धन्यवाद और शुक्रिया.