क्रिकेट विश्व कप 2019 के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी क्रिकेट फीवर में जकड़े जा चुके हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने लॉर्ड्स में इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम में शिरकत की थी और हरभजन सिंह और मिस्बाह उल हक जैसे क्रिकेट स्टार्स के साथ बातचीत की थी. रणवीर लॉर्ड्स में अपनी फिल्म 83 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं.
हाल ही में रणबीर कपूर भी फिल्म चीट इंडिया की एक्ट्रेस एलेना फर्नांडीज़ के साथ शूट करते हुए दिखाई दिए. इस विज्ञापन के बाद एलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को एलेना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. ये तस्वीर भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए मैच की है. इस फोटो में रणबीर कपूर को टीम इंडिया की जर्सी में देखा जा सकता है. उन्होंने इस पर कैप्शन देते हुए लिखा - गेम इज़ ऑन, ऑल सेट फॉर वर्ल्ड कप.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कुछ समय पहले आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग के लिए वाराणसी में मौजूद थे. कुछ समय पहले ही आलिया और रणबीर की कुछ तस्वीरें इस लोकेशन से वायरल हुईं थीं. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साल 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. इस फिल्म में रणबीर आलिया की जोड़ी के अलावा अमिताभ बच्चन और मोनी रॉय जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा बुल्गारिया में भी शूट हुआ है.
View this post on Instagram
Advertisement
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर और आलिया एक दूसरे के करीब आए थे. माना जा रहा है कि रणबीर इस फिल्म में डीजे का किरदार निभाएंगे जो अपनी ज़िंदगी में कुछ महत्वपूर्ण जवाब तलाश रहा है. रणबीर की पिछली फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था और ये फिल्म रणबीर के करियर की पहली फिल्म साबित हुई थी जिसने 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. रणबीर इसके अलावा फिल्म शमशेरा में भी नज़र आने वाले है. इस फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी.