लॉकडाउन में सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाली रामायण के कैरेक्टर और उसे निभाने वाले आर्टिस्ट आज भी चर्चा में हैं. रामायण में सीता का किरदार निभा कर मशहूर होने वाली दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. फैंस के साथ लगातार इन्ट्रैक्ट कर रही हैं.
दीपिका ने शेयर की पोस्ट
दीपिका ने हाल में ही एक फोटो पोस्ट की. उसमें वे शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के साथ नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ दीपिका ने लिखा है- पब्लिक डिमांड के कारण ये फोटो पोस्ट कर रही हूं, लोग चाहते थे कि मैं रामजी के साथ दिखूं. मैं लक्ष्मणजी के साथ भी फोटो पोस्ट कर चुकी हूं.
कुछ दिनों पहले दीपिका ने लक्ष्मणजी यानी शो में इस किरदार को निभाने वाले सुनील लहरी के साथ एक फोटो पोस्ट की थी. उसके बाद से ही उनके फैंस रामजी के साथ फोटो पोस्ट करने की मांग कर रहे थे, जिसे दीपिका ने इस पोस्ट के साथ पूरा कर दिया.
View this post on Instagram
कोरोना के बीच अमित साध की 'बड़े लोगों' से पुकार- हेल्पर्स की मदद को आगे आएं
विद्या बालन की शकुंतला देवी का नया गाना रानी हिंदुस्तानी रिलीज, Video
रामायण ने फिर बटोरी वाहवाही
लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद सरकार ने देश में फिर से रामायण का दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया था. रिपीट टेलिकास्ट में रामायण ने कई रिकॉर्ड बनाए. दर्शकों के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना. इसके बाद से ही इसके कैरेक्टर सोशल मीडिया पर फिर से छा गए हैं. शो के स्टार्स भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी तो रोजाना शो से जुड़े बिहाइंड द सीन्स के किस्से फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.