scorecardresearch
 

समाज के मुद्दों पर बेबाक राय रखता है ये एक्टर, स्पोर्ट्स में भी है गहरी रुचि

एक्टर राहुल बोस ने शौर्य, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, प्यार के साइड इफेक्ट्स और विश्वरूपम जैसी फिल्मों में काम किया है. राहुल फिल्मों के अलावा सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं.

Advertisement
X
राहुल बोस
राहुल बोस

एक्टर राहुल बोस ने शौर्य, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, प्यार के साइड इफेक्ट्स और विश्वरूपम जैसी फिल्मों में काम किया है. राहुल फिल्मों के अलावा सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. इसके साथ ही स्पोर्ट्स में भी उनकी गहरी रुचि है. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वह एक बेहतरीन रग्बी प्लेयर हैं. आज राहुल बोस का जन्मदिन है. उनका जन्म 27 जुलाई, 1967 को हुआ था. राहुल ने अपना बचपन कोलकाता में बिताया है. इसके बाद वह फैमिली के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गए.

राहुल ने 6 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने स्कूल प्ले में लीड रोल निभाया था. जवान होने के बाद राहुल ने द परफेक्ट मर्डर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह एक एक्टर के साथ स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर भी हैं. राहुल रग्बी टीम के बड़े चेहरे में शुमार हैं. वह रग्बी के इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन का हिस्सा भी रह चुके हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

I love fruits. 🍎 are my go to snack during and after my work out sessions. Washington Apples hit the spot. Juicy, tasty and always have a crunch. #WashingtonApplesIndia #TheCrunchIndiaLoves

A post shared by Rahul Bose (@rahulbose7) on

View this post on Instagram

Celebrating summer noon with my own #minitriathlon #bandedcrabcrawl #tractortyreexplosions #MarineDriveRun (Recommendations for good hospitals welcome)

A post shared by Rahul Bose (@rahulbose7) on

यही ही नहीं वह सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान के अंडर में क्रिकेट भी खेल चुके हैं. बॉक्सिंग में भी उनकी अच्छी खासी रुचि है. इस खेल में उन्हें महारत हासिल है. वह बॉक्सिंग की एक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं. वह युवाओं को अक्सर खेल के प्रति प्रोत्साहित करते नजर आते रहते हैं.  राहुल ने अपने एनजीओ द फाउंडेशन के माध्यम से अंडमान और निकोबार छात्रवृत्ति पहल शुरू की है. इस स्कॉलरशिप के माध्यम से मुख्य धारा से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था मुहैया कराई जाती है.  

वर्तमान में राहुल बोस सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल, वह इन द‍िनों चंड़ीगढ में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए राहुल शहर के एक शानदार होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन होटल के एक ब‍िल ने राहुल को हैरान कर दिया. राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है.

Advertisement

राहुल बोस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं हैं? वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे. केले के साथ एक बिल भी सामने आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुए ब‍िल बना 442 रुपये.

Advertisement
Advertisement