प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस का एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में निक जोनस के सॉन्ग को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की फिल्म का गाना 'मेरी पैंट भी सेक्सी' से मैशअप किया गया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रियंका ने 'सकर' गाने के वीडियो के ऊपर गोविंदा की फिल्म का गाना 'मेरी पैंट भी सेक्सी' का मैशअप वर्जन शेयर किया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने गोविंदा को भी टैग किया है. इस वीडियो पर फैंस को जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है.
बता दें जोनस ब्रदर्स के सकर सॉन्ग के बाद हाल ही में कूल टाइटल के नाम से जोनस ब्रदर्स ने दूसरा सिंगल 5 अप्रैल को रिलीज किया है. हालांकि दूसरे गाने में प्रियंका निक जोनस संग नजर नहीं आ रही हैं. पहले गाने में प्रियंका, सोफी टर्नर जोनस ब्रदर्स संग नजर आए थे.
View this post on Instagram
बता दें बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा के तलाक की झूठी खबर तेजी से वायरल हुई थीं. इस खबर को एक इंटरनेशनल मैग्जीन ने छापा था. इस खबर पर का खंडन करते हुए प्रियंका ने जोनस फैमिली संग कई तस्वीरें शेयर की थीं. इस मामले में प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति ने कहा था, ये खबर महज अफवाह है.