scorecardresearch
 

PM मोदी के आर्थिक पैकेज को अनुपम का सपोर्ट, बोले- वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते हैं?

अनुपम खेर ने पीएम मोदी के इस आर्थिक पैकेज पर खुशी जाहिर की है.उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई बड़ी बातें बोली हैं.

Advertisement
X
अनुपम खेर और पीएम नरेंद्र मोदी
अनुपम खेर और पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कोरोना महामारी के बीच बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. इस पैकेज को उन्होंने देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत बताया. इसके बाद बॉलीवुड सितारों ने भी पीएम मोदी के इस ऐलान पर प्रतिक्र‍िया दी है.

अनुपम खेर ने पीएम की भाषण शैली को काफी पसंद किया और उन्हें पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बता दिया है. अनुपम ट्वीट करते हैं- जब पीएम बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी.वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!

आर्थिक पैकेज पर अनुराग का तंज

Advertisement

लेकिन वहीं दूसरी तरफ अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर पीएम मोदीं पर तंज कसा है. उन्होंने पीएम मोदी को उनके 15 लाख देने वाले वादे की याद भी दिलाई है. अऩुराग ट्वीट करते हैं- जो 15 लाख रुपये अकाउंट में नहीं पहुंचे, उन्हीं को जोड़-जोड़ कर यह पैकेज बनाया है. आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे, पिछले छह सालों से. अब यह पैकेज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते-जोड़ते हम पांच ट्रिलियन देखना कितनी जल्दी पहुंचेंगे. इसको कहते हैं दूरदर्शी. अंग्रेजों के लिए विजनरी.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर होने पर काफी जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि इस संकट की घड़ी में सबसे बड़ी सीख यही मिली है कि देश को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा. लेकिन अनुराग कश्यप ने पीएम की इस बात पर भी तंज कसा है. वो ट्वीट कर कहते हैं- लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु, आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला. प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं.

विशाल ने साधा निशाना

अनुराग के अलावा सिंगर विशाल ददलानी ने भी पीएम के संबोधन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई की क्या हिंदुस्तान ने सच में कोरोना का तोड़ निकाल लिया है. वो ट्वीट करते हैं- कौन सी दवाई हमने खोजी है. कौन हमारी तारीफ कर रहा है और क्यों. क्या हमने कोरोना का तोड़ निकाल लिया है जो मुझे पता नहीं चला.

Advertisement

अब बता दें कि पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि हिंदुस्तान की दवा पूरी दुनिया के लिए नई उम्मीद बनकर सामने आई है. उन्होंने ये भी कहा था कि हर हिंदुस्तानी को इस बात का गर्व होना चाहिए. इसी बात को विशाल ने बहस का मुद्दा बनाने की कोशिश की है.

वहीं एक्टर प्रकाश राज ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को बेदम बता दिया. उन्होंने एक कहावत के जरिए पीएम के भाषण को शोर कहा. वो ट्वीट करते हैं- खाली बर्तन ज्यादा शोर मचाते हैं.

साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने भी पीएम के आर्थिक पैकेज पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा- अगर आप सभी के खातों में 15 लाख रूपये डाल देंगे, वो ज्यादा अच्छा होगा. मुश्किल समय में ये ज्यादा बड़ी राहत होगी.

Mahabharat May 12 Update: बड़े हुए पांडव और कौरव, अब कौन बनेगा हस्तिनापुर का युवराज?

Ramayan May 12 Update: श्रीराम के राज्याभिषेक का ऐलान, नाराज मंथरा ने कैकेयी को भड़काया

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर चार बजे आर्थिक पैकेज के बारे में पूरी जानकारी देंगी और बताएंगी कि ये पैकेज कैसे अलग-अलग सेक्टर और वर्ग को फायदा पहुचाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement