scorecardresearch
 

मिर्जापुर: कालीन भैया का दबदबा, क्या चुनौती दे पाएंगे गुड्डू-बब्लू

वेब सीरीज मिर्जापुर में गैंगस्टर के रोल में पंकज त्रिपाठी. 9 सीरीज की मिर्जापुर को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
X
मिर्जापुर का पोस्टर
मिर्जापुर का पोस्टर

गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी वेब सीरीज "मिर्जापुर" अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है. 9 सीरीज के इस वेब शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है.

क्या है मिर्जापुर की कहानी?

मिर्जापुर एक क्राइम बेस्ड थ्रिलर वेब सीरीज है. ये यूपी में मिर्जापुर के लोकल ड्रग व्यापारी कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के हुकूमत की कहानी है. कालीन भैया मिर्जापुर में अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है. लोग कालीन भैया के खौफ में जी रहे हैं. कालीन भैया अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) को मिर्जापुर की जिम्मेदारी संभालने लायक बनाना चाहता है.

View this post on Instagram

MIRAZAPUR, ft Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Vikrant Massey, Divyendu Sharma is all set to air on amazon prime video on 16th November. Consisting of 9 episodes. Produced by Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar. Directed by Gurmeet Singh. TRAILER link in bio Follow @atthemoviess for updates and news #mirzapur #mirzapurtrailer #excelentertainment #pankajtripathi #alifazal #vikrantmassey #divyendusharma #farhanakhtar #riteshsidhwani #gurmeetsingh #gangster #gang #guns #uttarpradesh #mafia #series #seriesupdate #comingsoon #traileroutnow #exciting #drama #thriller #amazonprimevideo #amazon #amazonprime

Advertisement

A post shared by At the Movies (@atthemoviess) on

लेकिन दो लोकल लड़कों गुड्डू (अली फजल), बबलू (विक्रांत मैसी) के आने के बाद कालीन भैया की बादशाहत पर खतरा मंडराने लगा है. यही से शुरू होता है मिर्जापुर में पैंठ जमाने का खूनी खेल.

सोशल मीडिया पर ऑडियंस के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. पिछले दिनों सीरीज का ट्रेलर आया था, जिसमें कालीन भैया के रोल में दिखे पंकज त्रिपाठी की अदाकारी देखने लायक थी. ट्रेलर में अली फजल भी सरप्राइज करते हैं. विक्रांत मैसी भी अपने रोल में फिट नजर आते हैं.

देसी गैंगस्टर की कहानी

सैक्रेड गेम्स की सफलता के बाद मेकर्स अपनी कहानियों को देसी टच देने लगे हैं. देसी गैंगस्टरों की कहानी बयां करती मिर्जापुर का निर्देशन तो गुरमीत ने किया है, पर ट्रेलर में उनके काम पर अनुराग कश्यप का असर साफ़ देखा जा सकता है. बता दें कि देसी गैंगस्टर बेस्ड कहानियां डायरेक्ट करने में अनुराग लाजवाब माने जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement