भारतीय सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने अपनी नवजात बेटी कृष्णा थिया को पिछले दिनों पहली बार बाहर की दुनिया दिखाई. पद्मा अपनी बेटी को न्यूयार्क के एक पार्क में लेकर गईं.
पीपुल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पद्मा अपनी तीन सप्ताह की बेटी को न्यूयार्क की कड़कती ठंड में पूरी तरह ढक कर एक पार्क में ले गईं. कृष्णा पद्मा की पहली संतान है.
पद्मा ने अपनी बेटी के पिता की पहचान बताने से इंकार कर दिया है.