scorecardresearch
 

टाइप राइटर का लुक पोस्टर आउट, कहानी फेम सुजॉय घोष की पहली वेब सीरीज

वेब सीरीज टाइप राइटर का पहला पोस्टर आउट हो चुका है. कहानी और बदला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष इस वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
वेब सीरीज टाइप राइटर पोस्टर
वेब सीरीज टाइप राइटर पोस्टर

बॉलीवुड का एक और काबिल निर्देशक डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. कहानी और बदला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष नेटफ्लिक्स के लिए एक वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं. सीरीज का टाइटल 'टाइप राइटर' है. इसका पहला लुक आउट हो गया है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सीरीज का पहला लुक साझा किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज में यंग कास्ट काम करते नजर आएगी. इसी महीने 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज स्ट्रीम होगी.

View this post on Instagram

#Kahaani and #Badla director Sujoy Ghosh attempts his first digital series... First look poster of #Typewriter... Features a young cast... Streams on Netflix from 19 July 2019.

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on

बताते चलें कि टाइप राइटर गोवा के बैकड्राप में एक होंटेड हाउस स्टोरी है. इसमें बुरी आत्मा को पकड़ने की कहानी को दिखाया जाएगा.

Advertisement

टाइप राइटर से पहले नेटफ्लिक्स पर लैला को रिलीज किया गया था. हुमा कुरैशी स्टारर लैला की कहानी को काफी पसंद किया गया. इस सीरीज की काफी चर्चा भी है. वैसे नेटफ्लिक्स पर सैक्रेड गेम के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. दूसरा सीजन बनकर तैयार है और माना जा रहा है कि अगस्त के आखिर तक उसे स्ट्रीम किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement