पंजाबी मूवीज़ का बड़ा नाम नीरू बाजवा एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने जा रही हैं. वे शाडा फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नजर आएंगीं. इन दिनों वे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने साल 1998 में देव आनंद की फिल्म मैं सोलह बरस की से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. मगर बॉलीवुड में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं खिच सका. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है.
IANS से बातचीत के दौरान नीरू ने बताया- ''मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि एक हिंदी फिल्म में काम करने के लिए रखी गई मीटिंग के दौरान मुझे दुर्व्यवहारपूर्ण अनुभव का सामना करना पड़ा था. मेरे सामने शर्त रखते हुए कहा गया था कि आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए ये करना पड़ेगा. इस बात ने मुझे हिला कर रख दिया था. मैं काफी असहज हो गया था.''
View this post on Instagram
''मैं ये नहीं कह रही कि बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसे काम करती है. मैं ये कहना चाहूंगी कि मैं एक ऐसी दुर्भाग्यशाली एक्ट्रेस थी जिसे इन सबका सामना करना पड़ा. इसके बाद से मैंने बॉलीवुड में काम करने के लिए कभी कोशिश नहीं की. मैं आगे भी ऐसा कभी नहीं करूंगी. मैं पंजाबी सिनेमा में काम कर काफी खुश हूं. बता दें कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नीरू बाजवा एक बड़ा नाम हैं और वे कई सारे अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
फिल्म Shadaa के बारे में बात करते हुए नीरू ने कहा- ''फिल्म को कैसे रिलीज करना है इसका अंदाजा कभी-कभी एक्टर कौन है इससे भी लगाया जाता है. शाडा की बात करें तो ये फिल्म हम खास तौर से मुंबई की ऑडिएंस के लिए बना रहे हैं और इसकी वजह दिलजीत दोसांझ हैं. हिंदी ऑडिएंस के बीच दिलजीत की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इससे फिल्म की पहुंच ज्यादा लोगों तक होगी. बता दें कि फिल्म का निर्देशन जगदीप सिद्धू ने किया है. फिल्म 20 जून को रिलीज की जाएगी.