scorecardresearch
 

नत्‍था का चरित्र मुझसे जुड़ा हुआ है: ओंकार दास

आमिर खान प्रोडक्‍शन्‍स की नई फिल्म 'पीपली लाइव' में अपनी भूमिका से चर्चित लोक कलाकार ओंकार दास माणिकपुरी नत्था के रोल को अपने करीब पाते हैं.

Advertisement
X

आमिर खान प्रोडक्‍शन्‍स की नई फिल्म 'पीपली लाइव' में अपनी भूमिका से चर्चित लोक कलाकार ओंकार दास माणिकपुरी नत्था के रोल को अपने करीब पाते हैं.

'पीपली लाइव' में काम करने का मौका कैसे मिला?
मैंने भोपाल में ऑडिशन दिया था. मजेदार यह कि ऑडिशन इस रोल के लिए नहीं था. और मुझे चुन लिया गया.

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं?
यह सीधा-सादा ग्रामीण चरित्र है और मेरे जीवन के काफी करीब है. कहूं तो मेरे जीवन का कुछ अंश इसी किरदार से जुड़ा हुआ है. एकदम मस्तमौला.

आमिर खान के साथ अनुभव?
आमिर बहुत अच्छे इंसान हैं और जो पहचान मुझे मिल रही है, उसके लिए मैं अनुषा रिज़वी और उनका शुक्रगुजार हूं.

लोक रंगमंच से बड़े परदे पर आने पर कैसा लगा?
शुरू में तो बहुत घबराया रहता था. शूटिंग के दौरान सब कुछ बहुत विशाल लगता था. मगर अब अच्छा लगने लगा है.

भविष्य की क्या योजनाएं हैं?
फिलहाल तो छत्तीसगढ़ जाना है. उसके बाद काम मिला तो जरूर करूंगा. हां, आमिर के साथ काम करने के साथ कॉमेडी करने वाले विलेन की भूमिका की चाहत है.

Advertisement
Advertisement