scorecardresearch
 

तमाम कोशिशों के बाद ही नहीं चला टीवी शो नमः, 2 महीने में हुआ बंद

इस शो की शुरुआत सितम्बर में हुई थी और अक्टूबर के महीने में इसमें बड़े बदलाव किए गए थे. इसी के साथ-साथ एक्टर तरुण खन्ना ने विकास माणकटाला रिप्लेस किया था. इसी के साथ शो का नाम नमः से नमः - लक्ष्मी नारायण कर दिया गया था. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी शो की किस्मत नहीं पलट पाई.

Advertisement
X
सीरियल नमः का पहला पोस्टर
सीरियल नमः का पहला पोस्टर

स्टार प्लस का टीवी शो नमः कुछ ही समय में दर्शकों से अलविदा लेने जा रहा है. इस को जनता ने खास पसंद नहीं कर रही है इसीलिए मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है. इस शो को शुरू हुए अभी महज चार महीने हुए हैं.

इस शो की शुरुआत सितम्बर में हुई थी और अक्टूबर के महीने में इसमें बड़े बदलाव किए गए थे. इसी के साथ-साथ एक्टर तरुण खन्ना ने विकास माणकटाला रिप्लेस किया था. इसी के साथ शो का नाम नमः से नमः - लक्ष्मी नारायण कर दिया गया था. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी शो की किस्मत नहीं पलट पाई.

इस दिन बंद होगा शो

शो के प्रोड्यूसर वेद राज ने कहा, 'हां, ये सीरियल 20 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. नमः असल में एक वीकेंड शो होना चाहिए था और इसे उस ही फॉर्मेट में लिखा गया था. फिर शो के टेलीकास्ट होने से 12 दिन पहले, इसे डेली शो बनाया गया. मुझे लगता है कि शाम को जल्द दिखाए जाने की वजह से ऐसा हो रहा है. हमने इस शो को दोबारा से बेहतर बनाने की कोशिश की, लेकिन लोगों को ये भी पसंद नहीं आया. लेकिन मैं खुश हूं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की. ये एक बड़े बजट वाला शो था, तो हम बहुत सोच समझकर नए प्लॉट्स लाते हैं. ये आम फिक्शन शो नहीं है.'

Advertisement

View this post on Instagram

@VikkasManaktala talks about getting into the character of Mahadev! Click to watch🙏😊 #Namah, Mon-Fri at 7pm only on @starplus and also on @hotstar : bit.ly/2kLNYyU

A post shared by Vikkas Manaktala (@vikkasm) on

एक महीने में ही छोड़ गए थे दो एक्टर

बता दें कि शो नमः के शुरू होने के एक महीने में ही इसके लीड एक्टर विकास माणकटाला ने इसे छोड़ दिया था. विकास, इस शो में भगवान शिव का किरदार निभा रहे थे. विकास के जाने के बाद पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस छवि पांडेप ने भी इस शो से रिश्ते खत्म कर लिए थे. छवि के बाद पार्वती के रोल के लिए रचना पारुलकर को लिया गया था.

BB 13 प्रोमो: सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज हुईं शहनाज, किया कभी ना बात करने का ऐलान

शाहरुख खान को मिल गया नया प्रोजेक्ट, कॉमिक एक्शन थ्रिलर में आएंगे नजर!

इसी बीच शो स्टोरीलाइन को चेंज कर दिया गया था. इस शो की शुरुआत में महादेव और भगवान विष्णु की दोस्ती दिखाई जा रही थी. लेकिन क्योंकि ये जनता को पसंद नहीं आया था, इसीलिए इसके प्लाट को पूरी तरह पलटकर भगवान विष्णु पर कहानी को केंद्रित कर दिया गया था. तभी इसका ना नमः - लक्ष्मी नारायण कर दिया गया था. हालांकि तब भी ये जनता को पसंद आने में असफल रहा.

Advertisement
Advertisement