पॉप मल्लिका केली मिनॉग की खूबसूरती पर हर कोई जान छिड़कता है लेकिन वह हैं कि कुछ और ही सोचती है. उनका मानना है कि वह ‘प्रेम की देवी’ नहीं है और उनके गीत उनसे ज्यादा सेक्सी है.
सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक 42 वर्षीय गायिका का नया एलबम यूनान की प्रेम की देवी के नाम पर ‘अफरोडाइट’ रखा गया है.
मिनॉग ने बताया ‘‘मैं प्रेम की देवी नहीं हूं. लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि मेरा गीत सुनने के बाद बहुत सारे जोड़े एक साथ हो गये होंगे.’’ ग्रेमी पुरस्कार विजेता गायिका अपनी छोटी बहन डन्नी को खूबसूरत नौजवान क्रिस स्मिथ से प्यार होने पर काफी खुश हैं.