scorecardresearch
 

फिर से आएगा बच्चों का चहेता शक्तिमान? मुकेश खन्ना की ये है तैयारी

90 के दशक में हर बच्चे को रविवार का इंतजार होता था क्योंकि उस दिन टीवी पर शक्तिमान आता था. मुकेश खन्ना को फिल्मों से उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जितनी उन्हें शक्तिमान से मिली थी. देखते ही देखते शक्तिमान हर बच्चे का फेवरेट बन गया था.

Advertisement
X
मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना

90 के दशक में हर बच्चे को रविवार का इंतजार होता था क्योंकि उस दिन टीवी पर शक्तिमान सीरियल  आता था. मुकेश खन्ना को फिल्मों से उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जितनी उन्हें शक्तिमान से मिली थी. देखते ही देखते शक्तिमान हर बच्चे के फेवरेट बन गए थे. शक्तिमान को लेकर बच्चों में जबरदस्त क्रेज था. आज शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का जन्मदिन है. वह हर साल 23 जून को अपना जन्मदिन मनाते हैं.

द लल्लन टॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने बताया था कि मैं जब भी किसी फंक्शन में जाता हूं तो बच्चे मुझसे पूछते हैं कि ये किलविश कब मरेगा तो मैं कहता हूं कि मरेगा जल्द मरेगा. उन्होंने कहा कि हम शक्तिमान को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया था, ''शक्तिमान की इतनी पॉपुलैरिटी है कि मुझे लगता है इसे फिर से लाना चाहिए. बच्चों में शक्तिमान को लेकर बहुत भूख है. मैं तीन साल से इस पर काम कर रहा हूं. मैं अब शक्तिमान को लेकर अच्छी स्थिति में पहुंच चुका हूं. बहुत जल्द ही यह सीरियल आने वाला है. अब असमंजस की बात यह है कि शक्तिमान कौन  बनेगा.''

Advertisement

View this post on Instagram

Working stills of the latest film "Comedy ka Tadka". #bollywood #instagram #actor #model #bts #behindthescene #instapic #instagood #momentoftheday #picoftheday #wednesdayaddams #wednesdaywisdom #wednesdaymotivation

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

View this post on Instagram

Inauguration of News channel Live 24 at Delhi #bollywood #instagram #actor #model #bts #behindthescene #instapic #instagood #momentoftheday #picoftheday #tbt #throwbackthursday #shaktimaan #thursdaymotivation

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

View this post on Instagram

गंगा और गंगा पुत्र| ##bollywood #actor #model #fashion #shaktimaan #instagram #instapic #momentoftheday #picoftheday #mondaymotivation #mondayblues #mondaymood

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

इसके आगे उन्होंने कहा, ''सब सोचते हैं कि मुकेश खन्ना किसी को शक्तिमान बनाएगा. लेकिन मेरी प्रॉब्लम ये है कि मैं ना अक्षय को बना सकता और ना ही शाहरुख खान को क्योंकि इमेज बीच में क्लैश करती है. अगर कोई और शक्तिमान बनकर आएगा तो लोग उसे स्वीकार नहीं कर पाएंगे. इसके बाद मैंने अपना 10-12 किलो वजन घटाया और मेरा 15 साल पुराने शक्तिमान से मैच हुआ. मुझे लगा कि अब हो जाएगा क्योंकि वहां  पर कंटेंट है. कहानी पर हम काम कर रहे और वह उसे जल्दी लाया जाएगा.''

Advertisement

गौरतलब है कि शक्तिमान शो को लेकर तरह तरह की अफवाहें भी उड़ी थी, शो को बंद करना पड़ा था. शो को बंद करने के पीछे कई कारण बताए गए थे. उस समय ऐसी कई खबरें आईं कि बच्चे शक्तिमान की तरह गोल-गोल घूमकर छत से गिरकर घायल हो रहे है. बच्चे यह कहकर छत से कूद रहे हैं कि शक्तिमान उन्हें बचाने आएगा. इससे शक्तिमान को लेकर काफी निगेटिविटी फैल गई थी.

Advertisement
Advertisement