scorecardresearch
 

पति संग ठुमका लगाते हुए मोनालिसा ने शेयर किया फनी वीडियो, हुआ Viral

मोनालिसा ने हसबेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मोना क्यूट ड्रेस में हैं तो वहीं विक्रांत अजीब पोशाक पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों का डांस काफी फनी है और किसी को भी हंसने पर मजबूर कर सकता है.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिए इस लॉकडाउन फेज में अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी सुन्दर फोटोज तो शेयर कर ही रही हैं साथ में वे कुछ फनी वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में पति संग कुछ फनी स्टेप्स करते हुए एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री तो नजर आ ही रही है साथ ही वीडियो दर्शकों को खूब हंसा भी रहा है.

मोनालिसा ने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मोना क्यूट ड्रेस में हैं तो वहीं विक्रांत अजीब पोशाक पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों का डांस काफी फनी है और किसी को भी हंसने पर मजबूर कर सकता है. मोनालिसा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- हमारी क्वारनटीन लाइफ.

Advertisement

View this post on Instagram

Our Quarantine Life ... 👩‍❤️‍👨❤️😍... #thumka #dance #fun #masti #quarantine #life #happy

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

गर्मी में सुनील लहरी को आई इसकी याद, एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर कहा- काश ऐसा हो पाता

पाताल लोक पर एक और विवाद, बीजेपी विधायक की शिकायत- अनुष्का शर्मा पर लगे रासुका

बता दें कि मोनालिसा लॉकडाउन में विक्रांत संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वे विक्रांत से पिक्चर दिखाने और बाहर खाना खिलाने की रिक्वेस्ट कर रही थीं. मगर विक्रांत उन्हें मोदी जी द्वारा लॉकडाउन के बारे में दिए गए भाषण को याद दिला रहे थे. उन्होंने कहा था कि बाहर नहीं निकलना है. इसके बाद मोनालिसा विक्रांत से रूठ जाती हैं. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

शेयर की थ्रोबैक फोटोज

इसके अलावा मोनालिसा लॉकडाउन टाइम में अपने फॉरेन टूर को काफी मिस कर रही हैं. उन्होंने अपने दुबई टूर से कुछ फोटोज शेयर की थीं और हाल ही में उन्होंने एयरपोर्ट से भी अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की थीं. मोनालिसा इस बात को लेकर बेकरार हैं कि कब लॉकडाउन खुलेगा और वे फिर आजादी के साथ घूम सकेंगी.

Advertisement
Advertisement